कांदिवली के SRA प्रोजेक्ट मे हुई तीसरी मौत

संवाददाता – अशफाक खान
मुंबई – कांदिवली पश्चिम का बिल्डर रुपारेल द्वारा बन रहा, एसआरए प्रोजेक्ट लगातार मौत का कारण बनता जा रहा है! कभी बे-जुबान जानवर तो कभी 7 साल का मासूम बच्चा और अब प्रोजेक्ट मे काम करने वाले मजदूर की इमारत से गिरकर मौत हो गई है! यहां प्रोजेक्ट मे कामकरने वाले मजदूर भय की माहौल मे मजदूरी करने को मजबूर है!

स्कूल पर निर्माणाधीन बिल्डिंग का मलबा गिरा…इसे भी पढ़े..

Advertisements


29 मार्च 2019, पानी से भरे, खुले गड्ढे मे नंगे बीजली के तार दौड़ रहे थे जिसमे एक बे-जुबान जानवर के गिरने से करंट की चपेट मे आकर मौत हो गई! मामले मे कांदिवली पुलिस पंचनामा कर पिछले 7 महिनों से अब तक जांच कर रही है, कि एफआईआर मे क्या लिखें, वही दूसरी 4 जून की घटना मे कांदिवली पश्चिम एकतानगर के रुपारेल द्वारा एसआरए के तहत इमारत निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नही होने के कारण 7 साल के आदित्य सिंह चौहान की पानी से भरे गड्ढे मे गिरकर करंट लगने से मौत हो गई थी! जिसमे कांदिवली पुलिस ने पंचनामा कर बिल्डर्स और उनके भागीदारों तथा संबंधित कर्मचारीयों के खिलाफ गु.र.क्र.314/19 भादवी की धारा 304(अ),34 के तहत मामला दर्ज किया था, यहां के लोग बिल्डर के कामों से इतने गुस्से मे थे कि, मृत शरीर का अंतिम संस्कार करने से पहले पुलिस से बिल्डर और संबंधीतों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे, ऐसे मे मनसे के पदाधिकारीयों ने बिल्डर का साथ देते हुए, परिवार वालों से मजबूरन बच्चे का अंतिम संस्कार करवाया, जिस कारण अभी तक बिल्डरों की गिरफ्तारी नही हुई है ऐसा यहां के रहीवासी इकबाल अहमद खान ने जानकारी दी है!

राज्य के बीजेपी नगरविकास मंत्री योगेश सागर जनता के विरोध मे काम कर रहे हैं!इसे भी पढ़े.


कांदिवली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, चौधरी नामक इमारत निर्माण कार्य के सुपरवाइज़र को गिरफ्तार किया गया है और अमित रुपारेल, लोकेश खंड़ेलवाल, प्रदीप अहिरे, रुपारेल बिल्ड़र्स के भागीदार एवं अन्य जवाबदार पुलिस की शिकंजे से अब भी बाहर हैं! जो कभी भी गिरफ्तार किए जा सकते हैं! पर गिरफ्तार सुपरवाइज़र कोर्ट से जमानत पर रिहा भी हो चुका है लेकिन बाकी आरोपी अब भी फरार बताए जा रहे हैं!
घर बचाओं घर बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष अमीन इद्रिसी ने बिल्डर और कॉन्टेटरों पर आरोप लगाते हुए प्रोजेक्ट को बंद करने की मांग की है! साथ ही आंदोलन किए जाने का इशारा दिया!

यहां के मंत्री और डिपार्टमैंट के लोग मेरी जेब मे हैं!- Relince Enterprisesइसे भी पढ़े.


ताजा मामले के मुताबिक, के. डी. कंपाउंड के बजरंग सोसायटी का बिल्डर रुपारेल द्वारा एसआरए के लिए इमारत का बांधकाम चल रहा है, जहां आठवें मंजिल से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई है! कांदिवली पुलिस ने पंचनामा करते हुए मृत राम निवास शाह के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए शताब्दी अस्पताल भेज दिया है, जोन 11 के पुलिस उपायुक्त डॉ. एम. दहिकर ने बताया कि, कांदिवली पुलिस मामले की जांच कर रही है!


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading