मुंबई- अलीबाग के बीच शुरू रो-रो सर्विस, बोट पर 145 वाहन के साथ 500 यात्री कर सकेंगे सफर

संवाददाता- (इस्माइल शेख)
मुंबई-
देश की आर्थिक की राजधानी कही जानेवाली मुंबई और अलीबाग के बीच रो-रो मोटरबोट सेवा की शुरूआत बीते रविवार से हो गई है! यहां पर्यटकों के लिए अलीबाग और मुंबई के करीब रायगढ जिले में एक खास आकर्षण स्थल है! सड़क के रास्ते यहां पहुंचने में अब तक 4 घंटे का वक्त लगता था, लेकिन अब लोग अपने वाहन इस रो-रो मोटरबोट के जरिए वहां लेजाकर दूरी महज 45 मिनट में पूरी कर सकते हैं!

रविवार को जब, मुंबई स्थित भाऊचा धक्का मोटरबोट टर्मिनल पर नई रो-रो सेवा का लोकार्पण हुआ, तो कोरोना वायरस का डर वहां भी नजर आया! आप को बता दें, कि कार्यक्रम के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री मनसुख मंडविया पहुंचे लेकिन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना की वजह से, वहां न जाना ही बेहतर समझा! जिसके चलते मंडविया के हाथों से ही रो-रो सेवा का उद्घाटन हुआ!

Advertisements

मुंबई के लोग अक्सर वीकेंड सैर के लिए अलीबाग की समंदर ओर निकलते हैं! यहां से दूरी पर आप को जानकारी दे दें, कि सड़क से अलीबाग की दूरी 110 किलोमीटर है और समुद्री रास्ते से महज 19 किलोमीटर तय करते हुए वहां पहुंचा जा सकता है! एक तरफ यहां सड़क की हालत ठीक नहीं है, जिसके कारण अक्सर मुंबई से अलीबाग पहुंचने में लोगों को लगभग 4 घंटे से ज्यादा का समय लग जाता है! अब राज्य सरकार की नई शुरुआत के जरिए लोग अपनी कार के साथ यही दूरी महज 45 मिनट में पूरी कर सकेंगे!

महाराष्ट्र सरकार नें, रो-रो सर्विस के लिए जो मोटरबोट लाई है, उसपर 145 वाहन और 500 मुसाफिर एकसाथ सवारी कर सकते हैं! इस सर्विस के इस्तेमाल पर मोटरसाइकल के 200 रूपये और कार के 800 रूपये लगेंगे! प्रति व्यक्ति न्यूनतम किराया 225 रूपये है! साथ ही यात्रियों के लिए लक्जरी श्रेणी का भी इंतजाम किया गया है, जिसका किराया 555 रूपये बताया जा रहा है!

पहले ही दिन यहां 240 के साथ 30 मोटर कारों को अलीबाग के लिए रवाना किया गया! सफर के लिए शुरूआत में रोजाना दोनों तरफ से कुल 4 फेरियां लगाईं जाएंगी और जरुरत पड़ने पर इनकी संख्या बढाई जा सकती हैं ! केंद्रीय मंत्री मंडविया ने इस मौके पर पत्रकारों को बताया, कि सरकार मुंबई और आसपास के रास्तों को समुद्री रास्तों से जोड़ने के लिए प्रयासरत है, मक़सद सड़क पर ट्रैफिक की समस्या को जितना हो सके कम करना है! साथ ही लोगों के लिए समय की भी बचत होगी!


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading