नितिन तोरस्कर
मुंबई– महाराष्ट्र सरकार को ‘कोरोना’ के विरुद्ध लड़ाई में सहायता के लिए ‘दि महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लि. मुंबई’ की ओर से 21 लाख 19 हजार 440 रुपयों का धनादेश ‘मुख्यमंत्री सहाय्यता निधी कोविड-19’ के लिए राज्य के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के हाथों में सुपुर्द किया गया!
मौके पर बैंक के पदाधिकारी प्रदीप पाटील, धर्मराज मुंडे, सरव्यवस्थापक दिलीप दिघे ने बताया की, बैंक के कर्मचारियों ने एक दिन का वेतन “कोविड-19” के खिलाफ राज्य सरकार को लड़ने के लिए मदद के तौर पर पेश किया है! राज्य के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के कार्यालय पर मुख्यमंत्री सहायता निधी के लिए चेक पेश करते समय पूर्व सांसद आनंदराव अडसूळ, पूर्व विधायक अभिजित अडसूळ ने उप मुख्यमंत्री अजित पवार से मुलाकात कर बैंक पदाधिकारियों की पेशकश को आगे बढ़ाया!
आप को बता दें की, महाराष्ट्र में ‘कोरोना’ वायरस की काफी भयावह स्थिति बनी हुई है! जिसके खिलाफ लड़ने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न उपाय योजना चलाए जा रहे हैं! इन उपाय योजना को चलाने और निधी की जरुरत पूरा करने के लिए राज्य सरकार की ओर से “मुख्यमंत्री सहाय्यता निधी-कोविड-19” के नाम पर स्वतंत्र बैंक खाता खोला गया है! कोरोना के संकट से निपटने के लिए राज्य सरकार के साथ अनेक व्यक्ति, औद्यागिक संस्था, स्वयंसेवी संस्था, धार्मिक संस्था, वित्तीय संस्था आगे आ रही हैं!
लाल किले पर भारत के स्वतंत्रता दिवस का इतिहास बदलेगा!!
आप को अधिक जानकारी देते हुए बता दें की, राज्य में “लॉकडाउन” के चलते कामकाज ठप्प होने से राज्य की अर्थव्यवस्था बिगड़ चुकी है! हालही में राज्य सरकार इसे फिर से गति देने के लिए पर्याय कदम उठा रही है! मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने “कोरोना” की लड़ाई में लोगों की मदद किए जाने को लेकर धन की जरुरत को पूरा करने के लिए समाज के विभिन्न क्षेत्रों से संस्थानों, व्यक्तियों और व्यापारियों को योगदान करने की अपील की थी! इसी का प्रतिसाद करते हुए ‘दि महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लि. मुंबई’ की ओर से 21 लाख 19 हजार 440 रुपयों का धनादेश ‘मुख्यमंत्री सहाय्यता निधी कोविड-19’ के लिए दिया गया है!
Maharashtra: कोविड-19 के “लॉकडाउन” में 1 लाख 76 हजार 418 अपराधीक मामले दर्ज- गृह मंत्री अनिल देशमुख
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.