विशेष संवाददाता- (IFT)
मुंबई – मालाड़ पश्चिम, रुस्तमजी ओज़ोन टॉवर के सुरक्षा गार्ड ने बताया कि ‘कुर्ता-पायजामा पहने दो मुसलमान टॉवर के पास अपनी मोटरसाइकिल रोक दी और 500 रुपये के दो नोट थूक कर जमीन पर फेंक दिया!’ सुरक्षा गार्ड ने कहा, कि उसे संदेह है, कि ‘दोनों पुरुष ‘कोरोनावायरस’ से संक्रमित थे और संक्रमण फैलाने के लिए नोटों पर थूककर फेक दिया था!’
सुरक्षा गार्ड ने इसकी जानकारी पुलिस नियंत्रण कक्ष को दी जिसके बाद, मलाड पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक जॉर्ज फर्नांडीस ने कुछ और पुलिस कर्मियों को साथ लेकर फोन करने वाले से पूछताछ करने मौके पर गए! वहां सुरक्षा गार्ड ने पुलिस को बताया कि जब वह नोट लेने गया, तो आसपास के कुछ अन्य लोगों ने उसे बताया कि ‘हो सकता है, ‘कोरोनावायरस’ से संक्रमित मुसलमान ने संक्रमण फैलाने के लिए नोटों पर थूक दिया हो!’ उसने रुककर पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन किया और इसकी जानकारी दी!
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल से मिले सीसीटीवी फुटेज में रुस्तमजी ओजोन के पास स्थित आईडीबीआई बैंक के एटीएम से एक आदमी निकलता हुआ दिखाई दे रहा है! जबकि वह अपने जेब से मोटरसाइकिल की चाबी निकाल रहा था, उसी दौरान, उसकी जेब से दो करेंसी नोट गिर गए, लेकिन वह उससे अनजान था और बाईक पर सवार होकर वहां से वह निकल गया!
मालाड़ पुलिस ने काफी तकनीकी इस्तेमाल के बाद, सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे शख्स का पता लगाया, उससे पूछताछ में बताया, कि उसने घर पहुंचने के बाद महसूस किया कि पैसे खो दिए हैं, लेकिन उसे नहीं पता था, कि उसने पैसे कहां गिराये होंगे! इसके साथ ही मालाड़ पुलिस ने सुरक्षा गार्ड की कहानी का भी सत्यापन करते हुए सुरक्षा गार्ड पर अफवाह के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 505 (2) का मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया!
इस घटना की सीसीटीवी फुटेज अगर नहीं मिली होती तो आरोपी का झूठ शहर का माहौल खराब कर सकता था! ऐसे में मालाड़ पुलिस की सूझबूझ भी काफी सराहनीय रही, जिसने पूरी जिम्मेदारी के साथ सही जांच कर अफवाह को फैलने से रोक दिया!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.