मालवनी हादसे से प्रशासन 24 दिनों बाद भी लापरवाह, सरकार से हो रही मदद की दरख़्वास्त!!

एक साथ 5 मकान गिरने के हादसे में दो लोगों की मौत, 24 दिन बाद भी सरकारी महकमे लापरवाह, बेघर हुए परिवार !!

सुभाष कोटियन
मुंबई
– मालाड़ पश्चिम के मालवनी में एक साथ 5 मकान गिरने और जान लेवा हादसे के 24 दिन बाद भी प्रभावित परिवार के लोग प्रशासन की मदद को तरस रहे हैं! 16 जुुलाई की घटना में एक बच्चे और 27 वर्षीय महिला की मौत हो गई, प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने घंटों मशक्कत के बाद मलबे में से लोगों को बाहर निकाला! लेकिन पंचनामा के बाद उन परिवारों को अभी तक किसी भी तरह की मदद नही मिली है! जानकारी के मुताबिक हादसे में जान गवाने वालों के परिवार वालों को 4 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए मुख्यमंत्री सहायता निधि से मदद दिए जाने की मुख्यमंत्री संग क्षेत्र के विधायक एवं कांग्रेसी कैबिनेट मंत्री असलम शेख ने घोषणा की थी! लेकिन पिछले 24 दिन बाद भी प्रशासन हादसे को भूलकर अपने कामों में व्यस्त हो गई है! जब कि प्रभावित परिवार के लोग लगातार मनपा प्रशासन से मलबे को हटाने में मदद की गुहार लगा रहे हैं! आखिरकार पिछले दो दिनों से परिवार के लोग खुद मलबे को साफ करने पर मजबूर हो गए हैं!

Advertisements

CBI के कंधे पर बंदूक रखकर महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधने की साजिश- शिवसेना सांसद संजय राउत

Live News On Indian Fasttrack (Electronic Media)

16 जुलाई के हादसे में अय्यूब शेख का मकान नफिस के छत पर गिरा एक साथ भार पड़ने से सैय्यद वहिद, महमूद अंसारी, और अफसर खान का घर दब गया और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया! मौके पर लोग अपने घरों के भीतर ही फंसे रहे आस-पास के लोगों ने मदद के लिए दौड़ लगाई! दमकलकर्मियों ने पहुंच कर मलबे में से दबे लोगों को बाहर निकाला इस हादसे में सैय्यद वहिद का छोटा बेटा सैय्यद फैज और अय्यूब की 27 वर्षीय बहन अंजूम शेख की मौत हो गई!

सुशांत सिंह राजपूत के पिता पर महाराष्ट्र पुलिस ने लगाए गंभीर आरोप!!

हादसे के 24 दिनों बाद घटना स्थल की तस्वीर

हर परिवार में लगभग 5 से 6 लोग रहते थे जो हादसे के बाद से बेघर हो चुके हैं! पिछले 24 दिनों से मौत के खौफ के बाद यह सभी अपने रिश्तेदारों के घरों में शरण लिए हुए हैं! प्रशासन की लापरवाही के बाद यह खुद ही मलबे को हटाने में लग चुके हैं! आप को यह भी बता दें की हादसे के कारण इन परिवारों का जान के साथ माल का भी भारी नुकसान हुआ है! झोपड़पट्टी में रहने वाले इन परिवारों की आमदनी पहले से ही कोविड- 19 के तहत बंद पड़ी है! उसपर से हादसे की घटना ने इनपर मुसिबतों का पहाड़ तोड़ दिया है! प्रशासन को चाहिए की ऐसे लोगों की यथा शिघ्र मदद करें! महाराष्ट्र सरकार जब चक्रवाती तुफान से प्रभावित कोकण के भागों को मदद कर सकती है तो मुंबई के हादसा ग्रस्त परिवारों को क्यों नहीं जब कि सरकार ने पहले ही इन्हें मदद किए जाने की घोषणा कर चुकी है!

सुशांत मामले में महाराष्ट्र सरकार की जांच रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में दाखिल, 11 अगस्त को होगी सुनवाई!!


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

1 thought on “मालवनी हादसे से प्रशासन 24 दिनों बाद भी लापरवाह, सरकार से हो रही मदद की दरख़्वास्त!!”

  1. Pingback: MHADA ने 21और BMC ने मुंबई की 407 सबसे खतरनाक जर्जर इमारतों की लिस्ट जारी की, करीब हजारों लोगों की जिंदगी खत

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading