(विशेष संवाददाता)
मध्यप्रदेश/ बांदा- अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगीता में भोपाल की महिला वर्ग और मुंबई के पुरुष वर्ग ने जीत हासिल की! मौके पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हरजीत सिंह व अरमान कुरैशी जूनियर वर्ड कप विजेताओं को देखा गया!
रायफल क्लब मैदान में आयोजित डॉ. गिरिजा शंकर शर्मा मेमोरियल अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता में सोमवार को दो अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ियों की मौजूदगी से लोगों के बीच खास आकर्षण देखने को मिला! उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय कर मैच की शुरुआत कराई! पुरुष वर्ग में हरदोई व मुंबई टीमों ने अपनी पहली मैच पर जीत हासिल की, और महिलाओं के मैच में भोपाल ने 4-2 गोलों से बाजी मारी!
दूसरे दिन की प्रतियोगिता में महिला टीम का मैच चंडीगढ़ व भोपाल टीमों के बीच 30-30 मिनट के दो भागों में खेला गया! 1 घंटे के मैच में दोनों टीमों ने एक-दूसरे पर कई अटैक किए! लेकिन सुरक्षा पंक्ति के खिलाड़ियों ने अटैक को गोल होने से रोके रखा! बाद में आयोजित पैनल्टी शूट में भोपाल ने 4-2 गोलों से बाजी मारी! भोपाल टीम की शिवानी, जागृति, नेहा व शशि ने गोल कर बढ़त दिलाई, जब की चंडीगढ़ की जानवी और बबीता ने एक-एक गोल किया!
दूसरा मैच मुंबई व मुरादाबाद के बीच खेला गया, जहां रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने 3-2 गोल से अपना मैच जीता! मैच में मुंबई के साहिल ने खेल के 8 वे मिनट में पहला गोल दाग कर टिम को बढ़त दिलाई, बाद में साहिल ने दो और गोल करके मैच अपने पक्ष में कर लिया! जबकि मुरादाबाद की ओर से अनवर ने मैच के आखिरी क्षणों के 51 व 53 मिनट में दो गोल करने में सफलता हासिल की! तीसरा मैच बाबू श्रीचंद्र हॉकी एकेडमी हरदोई व मौदहा के बीच खेला गया! हरदोई की ओर से खेल के 9 वें मिनट में रिषभ ने पहला गोल दाग कर टीम को बढ़त दिलाई, तो बाद में दूसरा गोल 28 वें मिनट में दीपक ने किया! मैच के आखिरी क्षणों यानी 51 वें मिनट में रिषभ के गोल से टीम 3-0 से विजयी रही! जबकि मौदहा टीम के खिलाड़ी खाता खोलने में नाकाम रहे! मैच का उदघाटन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हरजीत सिंह व अरमान कुरैशी जूनियर वर्ड कप विजेताओं के हाथों किया गया!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.