संवाददाता- (इस्माइल शेख)
मुंबई- महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ‘लॉकडाउन’ की सीमा को बढाते हुए 30 अप्रैल तर के लिए कर दिया है! इस बीच महाराष्ट्र में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में भारी इजाफा होता जा रहा है! महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सोमवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 352 लोग ‘कोरोना’ के पॉज़िटिव मरीज पाए गए हैं जबकि 11 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई! इसके बाद महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2, 334 हो गई है! इससे पहले रविवार को भी 22 संक्रमित मरीजों की मौत हुई थी!
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र से लापता तबलीगी जमात के 58 सदस्यों में से 40 का पता लगा लिया गया है और उन्हें क्वॉरंटाइन में रखा गया है! ये 58 लोग पिछले महीने दिल्ली के निजामुद्दीन में जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए हुए थे! देशमुख ने यह भी बताया, कि ‘जमातियों के बाकी 18 सदस्य अब भी लापता हैं, प्रशासन उन्हें ढूढ़ने की कोशिश कर रही है!’
भारत में पिछले 24 घंटे के भीतर 905 नए मामले..
भारत में विदेशी नागरिकों सहित ‘कोरोना’ वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या सोमवार 13 अप्रैल 2020 को बढ़कर 9352 हो गई है! केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने यह जानकारी दी है! मंत्रालय ने सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में ‘कोरोना’ संक्रमण के चलते 324 मौतें हुई हैं और वर्तमान में कुल 8048 व्यक्ति महामारी से बाधित हैं! वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 905 नए मामले सामने आए, जबकि 51 लोगों को इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है और 141 लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस हो चुके हैं! अब तक कुल 980 मरीज इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं! केंद्रीय मंत्रालय ने कहा, “महाराष्ट्र में सबसे अधिक 149 मौतें हुई हैं, जबकि मध्यप्रदेश में 43 वहीं, गुजरात में 26 और पंजाब व दिल्ली में 11- 24 लोगों की जान जा चुकी है! साथ ही तेलंगाना में 16 और तमिलनाडु में 11 लोगों ने इस वायरस की वजह से अपनी जांन गवां चुके हैं!”
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.