- मुंबई में ‘कोरोना’ पर सख्ती..
- धारावी से मिले फिर नए मामले..
- सांगली से अच्छी खबर..
- भारत में ‘कोरोना’ से संक्रमित6 हजार के पार..
संवाददाता- (इस्माइल शेख)
मुंबई– महाराष्ट्र में ‘कोरोना’ संक्रमण के 21 नए मामले प्रकाश में आने के बाद राज्य में शुक्रवार तक कुल बाधित लोगों की संख्या 1,385 तक पहुंच गई है! राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पुणे से 9 नए मामले सामने आए हैं! अबतक सबसे अधिक 99 लोगों की महाराष्ट्र में मौत हुई हैं! वहीं, सांगली में कई मरीजों के ठीक होने की अच्छी खबर सामने आई है! यहां 26 मरीजों में से 22 ठीक हो चुके हैं!
मुंबई में ‘कोरोना’ पर सख्ती..
मुंबई पुलिस उपायुक्त ने भादवी. की धारा 144 के तहत एक आदेश जारी किया है, जिसमें विभिन्न मैसेजिंग और सोशल मीडिया के माध्यम से गलत जानकारी के प्रसार पर रोक लगाई गई है! वहीं बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने भी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आदेश के बाद एक सर्कुलर जारी कर सभी नागरिकों को मास्क पहनने के लिए अनिवार्य कर दिया है! ऐसा नही करने पर भादवी. की धारा 188 के तहत कार्रवाई किए जाने की जानकारी भी दी गई है!
धारावी से मिले फिर नए मामले..
मुंबई के धारावी में 5 और ‘कोरोना’ के मामले दर्ज किए गए हैं! यहां ‘कोरोनो’ वायरस बाधित की कुल संख्या 22 हो गई है! बृहन्मुंबई महानगर पालिका से मिली जानकारी के मुताबिक, धारावी के 5 नए ‘कोरोना’ मामलों में 2 दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज का मामला है, जिन्हें पहले से ही राजीव गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ‘क्वॉरंटाइन’ किया गया था! अब इन्हें एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है!
सांगली से अच्छी खबर..
महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल ने शुक्रवार को बताया, कि सांगली जिले में ‘कोरोना’ के 26 मरीजों में से 22 ठीक हो चुके हैं! जयंत पाटिल ने इसके लिए स्थानीय प्रशासन और नागरिकों की उनके प्रयासों के लिए प्रशंसा की है! उन्होंने बताया, कि इस्लामपुर में 25 व्यक्तियों को पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था, जबकि जिले के वडगांव में एक, कुल 26 में से 22 की रिपोर्ट निगेटिव आई है!
भारत में ‘कोरोना’ से संक्रमित 6 हजार के पार..
आप को बता दें, कि शुक्रवार को सुबह 547 नए ‘कोरोना’ के मामलों की वृद्धि के साथ पिछले 12 घंटों में 30 लोगों की मौतें हो गई है! भारत के ‘कोरोनो’ वायरस पॉजिटिव की कुल संख्या 6412 तक बढ़ गई है, जिनमें 5709 सक्रिय मामले, 504 ठीक हो चुके हैं, जिन्हें इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है! इनमें कुछ को घरों में ‘क्वॉरंटाइन’ रहने की हिदायत भी दी गई है, और अधिक जानकारी के मुताबिक, देश में अबतक कुल 199 मौत हुई है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.