विशेष संवाददाता (IFT)
मुंबई- महाराष्ट्र के पालघर जिले में तारापुर स्थित एमआईडीसी के एक केमिकल फैक्टरी में सोमवार जोरदार धमाका हुआ है! इस धमाके में दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं एक व्यक्ति बताया जा रहा है, जिसे उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है! जानकारी के मुताबिक धमाके की आवाज पांच किमी दूर तक सुनाई दी थी! सूचना मिलते ही दमकल कर्मी केमिकल फैक्टरी पर में पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है! पड़ताल में सिलेंडर के फटने से धमाका होनी की जानकारी प्राप्त हो रही है! स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है!
मामले में आप को बता दें, कि पालघर जिले के तारापुर एमआईडीसी क्षेत्र में केमिकल जोन स्थित गैलेक्सी सरफैक्टटेंट्स नामक कंपनी के फैक्टरी में यह हादसा हुआ! बोईसर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर प्रदीप कस्बे ने हादसे में 44 वर्षीय विजय सावंत और 48 वर्षीय समीर खोजा की मौत होने की पुष्टि की है! यह दोनों मजदूर यहां काम करते थे! उन्होंने बताया कि घायल रुनल ठाकुर को बोईसर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है! जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है!
मिली जानकारी अनुसार तारापुर एमआईडीसी के केमिकल जोन में प्लॉट नंबर एम-3 में गैलैक्सी सरफैक्टेंट्स का कारखाना है! कारखाने के रिएक्टर में लगभग 12 बजे यह धमाका हुआ है, यहां कंपनी के लिए कच्चा माल तैयार होता था! कारखाने में मैनेजर सहित 250 लोग काम करते हैं! ‘लॉकडाउन’ के बीच जिला प्रशासन ने उत्पादन को अनुमति दी हुई है, वजह यहां मास्क, सेनिटाइजर, हैंड वाश आदि बनाए जाते हैं! प्रशासन ने सिर्फ 105 कर्मचारियों काम पर आने की इजाज़त दी हुई है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.