संवाददाता- (नितिन तोरस्कर)
मुंबई– महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक लेने के बाद बताया, कि हमने बस-ट्रेन बंद करने का निर्णय नहीं लिया है! यह लोगों के लिए जरूरी सेवाएं हैं! लेकिन, लोगों से अपील करेंगे कि अनावश्यक यात्रा न करें! साथ ही उन्होंने पुणे के दुकानदारों का उदाहरण देते हुए कहा, कि पुणे में दुकानदारों ने आज अपनी दुकानें बंद की हैं! उसी तरह मैं मुंबई के दुकानदारों से भी अपील करता हूं, कि वह भी आवश्यक दुकानों को छोड़कर अपनी दुकानें बंद रखें! उन्होंने स्पष्ट किया कि हमने किसी भी सरकारी दफ्तर में एक सप्ताह या खास छुट्टी नहीं दी है! सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि कैसे उपस्थिति को आधी कर के काम को पूरा किया जा सके! दूसरी तरफ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, कि राज्य में धार्मिक स्थल अब भी खुले हैं! मैं उनके लोगों से अपील करता हूं कि वह भी जल्द से जल्द बंद करने का निर्णय लें!
आप को बता दें, कि देश में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले महाराष्ट्र से देखने को मिले हैं! ताजा मामले में मंगलवार को यहां 64 साल के संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई! महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमण के अब तक 41 मामले सामने आ चुके हैं! इसके साथ ही, देश में संक्रमण से जूझ रहे लोगों का आंकड़ा 129 तक पहुंच गया है जबकि 4 लोगों की मौत हो चुकी है!
मध्य रेलवे ने 22 ट्रेनों को रद्द किया..
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के खतरे देखते हुए मुंबई से पुणे और नागपुर जाने वाली 22 ट्रेनों को 31 मार्च तक रद्द कर दिया गया है! एक अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, मध्य रेलवे की ओर से, यह निर्णय यात्री न के बराबर होने के कारण लिया गया है!
प्लेटफार्म टिकट के दाम बढ़े..
इसी बीच खबरों के मुताबिक प्लेटफार्म का टिकट अब दो घंटों के लिए 50 रुपये तक कर दिया गया है! दरों में यह इज़ाफ़ा मुंबई के सभी स्टेशनों पर लागू कर दिया गया है! मुंबई में अब प्लेटफॉर्म टिकट खरीदने के लिए 50 रुपए खर्च करने होंगे! यह फैसला स्टेशन पर गैर-जरूरी भीड़ कम करने के लिए किया गया है! एक जानकारी को मुताबिक कैबिनेट की अगली बैठक में मुंबई मेट्रो और नागपुर मेट्रो को भी बंद करने पर फैसला लिया जा सकता है!
स्कूल और कॉलेज बंद..
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में 31 मार्च तक सभी स्कूल-कॉलेज, जिम-मॉल, स्विमिंग पूल को बंद रखने का आदेश पहले ही दिया जा चुका है! अगले आदेश तक सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, धार्मिक और खेल कार्यक्रमों पर भी पाबंदी रहेगी! कुछ जगहों पर सभी बड़े मंदिर के व्यवस्थापकों ने भी अगले आदेश तक बंद कर दिया है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.