संवाददाता- (इस्माइल शेख)
मुंबई– महाराष्ट्र में तेजी से कोरोना वायरस फैल चुका है! यहां कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है! शुक्रवार की शाम से अब तक 11 और लोगों में संक्रमण की पृष्ठी हुई है! जिसके बाद शनिवार दोपहर तक महाराष्ट्र में कोरोना से बाधित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 63 हो गई है! जबकि पूरे भारत में शनिवार दोपहर तक कुल 290 से ज्यादा मामले हो गये हैं! इसके साथ ही महाराष्ट्र सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य बन गया है!
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने ताजा मामलों में बताया, कि 10 मुंबई के और 1 पुणे का मामला सामने आया है! कोरोना वायरस के आंकड़ों में यह अबतक का बड़ा इजाफा है! एक ही दिन में कोरोना से बाधित 11 मामले बढ़ गए हैं! 8 लोग विदेश से आए थे, जबकि 3 लोग कोरोना से बाधित लोगों के संपर्क में आ गए हैं!
सड़कों पर दिखा कोरोना का कहर..
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का असर अब सड़कों पर भी देखने को मिल रहा है! फिल्हाल यहां जरूरत की चीजों को छोड़कर अन्य सभी दुकानें बंद कर दी गई है! शनिवार सुबह मुंबई की लोकल रेलवे स्टेश पर इक्के-दुक्के लोग ही दिख रहे थे! आमतौर पर लोकल ट्रेन में रोजाना यहां हजारों की संख्या में यात्रा करते हैं! लेकिन अभी लॉकडाउन की वजह से ज्यादातर दफ्तर या तो बंद है या फिर कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं! यही वजह है, कि यहां रेलवे स्टेशनों पर लोकल ट्रेन के यात्री नजर नहीं आ रहे हैं!
लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर भीड़..
कोरोना वायरस की वजह से मुंबई में काम कर रहे लोग अब अपने राज्य के लिए रवाना हो रहे हैं! मुंबई के कुर्ला स्थित लोकमान्य तिलक टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह यात्रियों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली! स्टेशन पर मौजूद एक यात्री ने बताया, कि ‘मेरे पास कंफर्म टिकट है पर मुझे अपनी सीट नहीं मिली! ट्रेन के अंदर भीड़ की शक्ल मे काफी ज्यादा लोग भरे हैं! मेरे घरवालों ने वापस आने को कहा है इसलिए वापस जा रहा हूँ!’
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का फरमान..
कोरोना से एहतियातन बचाब के संबंध में, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को घोषणा की थी, कि सभी जरूरी सुविधाओं को छोड़कर, अन्य कारोबार, ऑफिस और दुकानें बंद रहेंगी! यह बंद की स्थिति 31 मार्च तक महाराष्ट्र के चार शहरों यानी मुंबई, पुणे, नागपुर और पिंपरी चिंचवाड़ के लिए रहेगी, संक्रमण पर मात देने के लिए लोगों के स्वास्थ्य पर ध्यान देते हुए महाराष्ट्र सरकार की ओर से इन शहरों को लॉकडाउन घोषित किया गया है! साथ ही यहां स्कूली बच्चों की होने वाली परिक्षाओं पर भी रोक लगा दिया है! घोषणा के अनुसार 1 ली से 8 वी तक के बच्चों को बीना परिक्षा अगली क्लास में भेजने का फैसला किया गया है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.