इस्माइल शेख
मुंबई – 26 जनवरी, भारत की 71 वी गणतंत्र दिवस पर महाराष्ट्र सरकार ने अपना वादा पूरा करते हुए शिवभोजन थाली का शुभारंभ किया!
महाविकास अघाड़ी सरकार ने अपना वादा पूरा करते हुए महाराष्ट्र भर में अलग-अलग जगहों पर शिवभोजन केंद्र का शुभारंभ किया! मुंबई के नायर अस्पताल मे शिवभोजन थाली केंद्र का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ कैबिनेट मंत्री असलम शेख नजर आए! सरकारी फरमान के मुताबिक यहां मात्र 10 रुपये में, भर-पेट भोजन दिए जाने का वादा किया गया है!
आप को बता दें कि महाराष्ट्र और देशभर से नायर अस्पताल में, इलाज के लिए यहां रोजाना हजारों की संख्या में मरीजों के साथ उनके रिश्तेदार भी यहां आते हैं! और मजबूरी के कारण मरीज के साथ आए रिश्तेदारों के लिए भोजन की बड़ी समस्या बनी हुई थी! अब तक कई संस्थाएे अपना कर्तव्य समझकर उनकी सेवा करते आ रहे हैं! ऐसे मे महाविकास अघाड़ी सरकार का यह सराहनीय कदम उनके लिए खुशी की खबर है!
उद्घाटन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, कैबिनेट मंत्री असलम शेख तथा मुंबई शहर पालक मंत्री के हाथों नायर अस्पताल में शिवभोजन थाली केंद्र का उद्घाटन किया गया! इस मौके पर सैकड़ों की तादाद में लोगों ने शिवभोजन थाली का स्वाद लिया!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.