शब्ब-ए-बारात और हनुमान जयंती के लिए घरों से बाहर नहीं निकलें, राज्य के उपमुख्यमंत्री ने की जनता से अपील
विशेष संवाददाता- (नितिन तोरस्कर)
मुंबई- ‘रामायण में, लक्ष्मण के प्राण बचाने के लिए हनुमान जी, संजीवनी बूटी के साथ पूरे पहाड़ को उठा लाने का वर्णन किया हुआ है! आज जनता को ‘कोराना’ की बीमारी से बचाने के लिए हनुमान जी की तरह पर्वत उठाने की जरुरत नही है, लेकिन हनुमान जयंती के लिए अपने घरों में ही सुरक्षित रहने की जरुरत है!’ ऐसा कहते हुए, कल 8 अप्रैल हनुमान जयंती के अवसर पर लोगों को अपने घरों में ही रहने की राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अपील की है, साथ ही मुस्लिम भाईयों को भी शब्ब-ए-बारात के लिए अपने घरों में ही रह कर अपनी नमाजें और इबादत करने को कहा है!
उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने महाराष्ट्र की जनता से अपील करते हुए कहा, कि “कोरोना’ संक्रमण की चैन को तोड़ते हुए, देश वासियों की जान बचाने के लिए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री से लेकर देश के प्रत्येक व्यक्ति का एक ही कर्तव्य और जवाबदारी है, कि इसके लिए प्रत्येक नागरिक को अपने घर से बाहर नही निकलना चाहिए, बाहर के लोगों से दूरी बनाए रखनी चाहिए, कोरोना को संक्रमित होने का मौका नही देना चाहिए, और कोरोना का चैन तोड़ना चाहिए! अगली सूचना आने तक त्योहार, उत्सव, पूजा, अर्चना, यात्रा, जत्रा, प्रार्थना और धार्मिक कार्य सभी अपने घरों में ही करें, कोई घर से बाहर ना निकलें!
चिंता जताते हुए दी चेतावनी..
“कोरोना’ के मरीज़ों की संख्या रोजाना, सैकड़ों के हिसाब से, बढ़ती ही जा रही हैं! जो काफी चिंताजनक है! नागरिकों को परिस्थिति की गांभीरता को जानते हुए अपने आचरण बदलने की जरुरत है! सरकार ने राज्य के कई भागों को सील करने का निर्णय लिया है! ‘लॉकडाऊन’ जारी है, ‘लॉकडाऊन’ के अदेशों का उलंघन करने वालों पर मामला दर्ज करते हुए हवालात में डाल दिया जाएगा! कोरोना के संदर्भ में सरकार इसके बाद ज्यादा संयम नही बरतने वाली नही है! कोरोना को फैलने में सहायक व्यक्ति पर गंभीर मामले दर्ज किए जाएंगे और उनको इसका परिणाम भोगना पड़ेगा!’ ऐसी चेतावनी राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने दी है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.