- आज रात 9 बजे देश जलाएगा दीये..
- प्रधानमंत्री ने विपक्ष के नेताओं के साथ की बैठक..
- स्वास्थ्य विभाग का खुलासा..
संवाददाता- (इस्माइल शेख)
मुंबई- ‘कोरोना’ वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भारत में दुनिया का सबसे बड़ा 21 दिनों का ‘लॉकडाऊन’ जारी है! इस ‘लॉकडाऊन’ के तहत करोड़ों लोग अपने घरों में बंद है लेकिन कुछ लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे! यहां संक्रमण फैलाने के आरोप में फिलीपींस के 10 नागरिकों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है!
नवी मुंबई के वासी इलाके में कोरोना वायरस फैलाने के आरोप में पुलिस ने 10 फिलीपींस नागरिकों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है! मामले के तहत, महाराष्ट्र पुलिस ने भादवी. की धारा, 189, 269, 270, और फॉरनर्स एक्ट 1946 के तहत 10 फिलीपींस नागरिकों को आरोपी बनाया है! बता दें कि इन 10 में से एक की मौत पहले ही हो चुकी है!
स्वास्थ्य विभाग का खुलासा..
केन्द्रीय स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, देश में संक्रमण से ग्रस्त लोगों की संख्या 3300 के पार हो चुकी है! वहीं, महाराष्ट्र में कुल 661 मामले सामने आए हैं! स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में ‘कोरोना’ वायरस के 26 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ अब महाराष्ट्र में संख्या 661 पहुंच गई है! और एक जानकारी के मुताबिक, पुणे में रविवार को ‘कोरोना’ से ग्रसित एक 52 वर्षीय महिला की ‘ससून अस्पताल’ में मौत हो गई है! यह पुणे में रविवार को दूसरी मौत हुई है! इसके साथ पुणे में ‘कोरोना’ से मरने वालों की कुल संख्या चार हो गई है! जब कि शनिवार की शाम महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने बताया था, कि राज्य में अब तक 635 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है!
प्रधानमंत्री ने विपक्ष की बुलाई बैठक…
‘कोरोना’ वायरस के खिलाफ लोगों की राय जानने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के कई नेताओं से बैठक बुलाकर बात की है! इस में सोनिया गांधी, मुलायम सिंह, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, नवीन पटनायक, चंद्रशेखर राव, स्टालिन और प्रकाश सिंह बादल के नाम शामिल हैं! प्रधानमंत्री ने इन नेताओं से ‘कोरोना’ वायरस के खिलाफ लड़ने के लिए की गई तैयारियों पर चर्चा करते हुए जानकारी दी!
रविवार को दीये जलाने की अपील..
‘कोरोना’ वायरस के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देश आज रात ठीक 9 बजे 9 मिनट के लिए दीया, कैंडल, मोबाइल फ्लैश या टॉर्च जलाकर अपनी एकजुटता प्रदर्शित करने जा रहा है! देश की यह एकजुटता प्रदर्शन उन लोगों के समर्थन में हैं, जो बिना रुके, बिना थके ‘कोरोना’ के पीड़ितों की सेवा कर रहे हैं, और ‘कोरोना’ वायरस को मात देने के लिए जुटे हुए हैं!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.