संवाददाता- (इस्माइल शेख)
मुंबई– राज्य में बुधवार को लिए अपडेट के मुताबिक कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 122 हो गई है! बुधवार को राज्य में कोरोना के 15 नए मामले सामने आए थे, जिसमे से 7 मामले मुंबई से रहे! राहत की बात यह है, कि लगातार आंकड़ों मे इजाफे के बीच मुंबई से दिए छुट्टी के बाद पुणे से भी 2 लोगों को छुट्टी दे दी गई है!
बुधवार को नए मामलों में 5 मामले सांगली के एक ही परिवार से हैं! वहां इसके पहले आए पॉजिटिव मामलों के संपर्क में आने से ये परिवार भी बीमार हो गया है! साथ ही, मुंबई के 7 मामले भी मरीजों के संपर्क में आने के बाद बाधित हुए हैं!
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, अस्पताल में डॉक्टरों की नीगरानी में ज्यादातर मरीजों की स्थिति बेहतर हो रही है! पिछले 2 दिन में बीमारी से पूरी तरह ठीक होने के बाद राज्यभर में 10 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है! स्वास्थ्य विभाग ने यह भी जानकारी दी, कि गुरुवार को भी कुछ मरीजों को छुट्टी मिल सकती है!
आप को और अधिक जानकारी देते हुए बता दें, कि बुधवार को पुणे के जो 2 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी मिली है, वे महाराष्ट्र के पहले मामले थे, यह दम्पत्ति फरवरी के महीने में दुबई से घूम कर महाराष्ट्र अपने घर लौटे थे! इलाज के बाद अब उन्हें छुट्टी मिलगई है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.