- उद्धव ठाकरे ने राज्य की जनता को विडियों कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए दी चेतावनी..
विशेष संवाददाता- (नितिन तोरस्कर/ इस्माइल शेख)
मुंबई- COVID-19 महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपी ने साफ कर दिया, कि ‘यदि लोगों ने ‘लॉकडाऊन’ का ठीक से पालन नहीं किया और यहां वायरस के मामले बढ़ते रहे, तो महाराष्ट्र में ‘लॉकडाऊन’ लंबा खिंच सकता है!’ आप को बता दें, कि यहां पाबंदी के तौर पर देश के और राज्यों से पहले धारा 144 के तहत कर्फ्यू लगाई हुई है!
केंद्र ने दिया ढील, महाराष्ट्र मे बरकरार..
केंद्र सरकार 14 अप्रैल तक लागू ‘लॉकडाऊन’ में ढील के संकेत दे चुकी है, लेकिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को विडियो कॉन्फ़्रेंस के जरिए राज्य की जनता को संबोधित करते हुए साफ कहा कि ‘फिलहाल 14 अप्रैल तक लागू ‘लॉकडाऊन’ का खत्म होना लोगों के व्यवहार पर ही निर्भर करेगा!’ उद्धव ने ऐसी किसी भी धार्मिक, राजनीतिक एवं खेल समारोहों के भी आयोजन पर प्रतिबंध जारी रखने की बात कही है! जिसमें एक स्थान पर ज्यादा लोगों के शामिल होने की संभावना बनती हो!
घरों मे रह कर मनाऐं त्योहार..
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने साफ कहा कि ‘राज्य में गुड़ी पाड़वा एवं रामनवमी जैसे त्यौहार लोगों ने घर में रहकर मनाए हैं! मुझे उम्मीद है कि दूसरे त्योहारों में भी लोग ऐसा ही करेंगे!’ उन्होंने ने बताया, कि वह सभी धर्मों के लोगों के संपर्क में हैं! राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार भी सब से बात कर रहे हैं! यहां तक कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी इस संदर्भ में बात की है! महाराष्ट्र में महाराष्ट्र विकास आघाड़ी की सरकार है, यहां शिवसेना के साथ सरकार बनाने में कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भी शामिल हैं!
वायरल पर दी चेतावनी..
उद्धव ठाकरे ने सोशल मीडिया के जरिए नफरत फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए है! उन्होंने कहा, कि ”कोरोना’ वायरस के अलावा समाज को बांटनेवाला वायरस इन दिनों घूम रहा है! मैं बता दूं कि नफरत फैलाने वाले ऐसे लोगों को मुझसे कोई कानून बचा नहीं पाएगा!’
अभी वक्त है, सरकारी निर्देशों का पालन करें..
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, कि ‘नागरिकों को सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए अपने घरों में रहना चाहिए! ऐसा करने से ही राज्य में ‘कोरोना’ पीड़ितों की संख्या में कमी आएगी! तभी ‘लॉकडाऊन’ खत्म किया जा सकेगा!’ टोपे ने यह संकेत भी दिये, कि ‘राज्य में ‘लॉकडाऊन’ खत्म हुआ तो भी सभी को एक साथ बाहर आने की अनुमति नहीं दे सकते! आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया, कि ‘शनिवार को राज्य में ‘कोरोना’ से नए 47 बाधितों की संख्या से वृद्धि होकर अब कुल राज्य में संख्या 537 पॉजिटिव हो गये हैं!’
बढ़ रही है संक्रमितों की संख्या..
आप को और अधिक जानकारी देते हुए बताया दें, शनिवार शाम तक राज्य में संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 635 तक पहुंच गया है, जिसमें सिर्फ मुंबई से 454 संक्रमित बताए गये हैं! इनमें संक्रमित सीआईएसएफ के 11 जवान भी शामिल हैं! शनिवार को राज्य में ‘कोरोना’ के संक्रमण से 6 लोगों की मौतें हो गई है! इसमें पांच मुंबई से और एक अमरावती से हुई है! राज्य में अब तक ‘कोरोना’ के वायरस से 32 लोगों की जान जा चुकी है!
शताब्दी अस्पताल के 26 स्टाफ निगेटिव..
कांदिवली के सरकारी अस्पताल मे काम करने वाले 40 स्टाफ को ‘क्वॉरंटाइन’ किया गया है! यहां मिली जानकारी के मुताबिक, 26 मार्च को किडनी की समस्या के कारण एक मरीज शताब्दी अस्पताल आया हुआ था! उसे 26 से 28 मार्च तक इलाज के लिए भर्ती कराया गया था! 31 मार्च को ‘डायलिसिस’ के लिए उसे एक निजी सेंटर भेजा गया! जहां मरीज को बुखार और अन्य लक्षण दिखाई देने पर उसका ‘कोरोना’ टेस्ट कराया गया! जहां रिपोर्ट में ‘कोरोना’ पॉजिटिव आने के बाद, गुरुवार को 40 स्टाफ को ‘क्वॉपंटाइन’ कर लिया गया! इनकी ‘कोरोना’ जांच में 26 रिपोर्ट निगेटिव मिले हैं! बाकी रिपोर्ट्स आना अभी बाकी है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.