नितिन तोरस्कर
मुंबई- मलाड विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक एवं महाराष्ट्र राज्य के पालक मंत्री असलम शेख हुए कोरोना वायरस से बाधित! उन्होंने ट्वीटर के माध्यम से इसकी जानकारी दी और संपर्क में आए लोगों को जांच कराने की बिनती की!
आप को बता दें की, महाराष्ट्र में रविवार के दिन 9 हजार 518 कोरोना से बाधित मरीज़ सामने आए हैं! इसके साथ ही राज्य में कोरोना से बाधित लोगों की संख्या 3 लाख 10 हजार 455 हो गई है! इसमें 1 लाख 28 हजार 730 लोगों का इलाज चल रहा है! राज्य की ऐसी परिस्थिति में असलम शेख सबसे ज्यादा एक्टिम मिनिस्टर के रुप में देखे गए थे! राज्य भर में उन्हें मदद के लिए पुकारा जाने लगा था!
भ्रष्टाचारियों के लिए कोविड-19 लाया गोल्डन चांस- Mumbai Bmc
उन्होने अपने विधानसभा क्षेत्र का पूरा ध्यान रखते हुए, राज्य के लोगों के लिए, राज्य के हर उस हिस्से तक पहुचते देखे जा रहे थे, जहां कोरोना या चक्रवात जैसे तूफान ने प्रभावित किया था! वर्तमान माहौल ऐसा भी है, कि कई इलाकों के क्षेत्रीय नगर सेवक सोशल मीडिया के अलावा कहीं नजर नही आए! लोग चिल्लाते रहे, कोसते रहे! पर नेता तो अब भी नदारद है, कई पुलिस थानों के अधिकारी और कर्मचारियों ने नोकरी छोडने में समझदारी समझी! जब कि कुछ पर पुलिस थानों में मामला भी दर्ज हो गया! लेकिन राज्य के कुछ ही ऐसे नेता हैं जो इन परिस्थितियों में भी एक्टिव देखे गए, जिनमें असलम शेख का भी नाम शुमार है!
ट्रस्ट की जमीन पर अवैध कब्जा मनपा और तहसीलदार अधिकारियों पर हो कार्रवाई!!
उन्होंने ट्वीट कर बताया, कि ‘मुझे कोरोना का संसर्ग हुआ है! मुझमें ऐसा कोई भी खास लक्षण पाया नही गया है! मैने खुद अपने आपको सेल्फ क्वाॉरंटाइन किया है!’ उन्होंने यह भी बताया, कि ‘क्वॉरंटाइन होते हुए भी मैं सरकार और जनता का कार्य जारी रखूंगा!’ उनसे हमदर्दी रखने वालों का कहना है, कि “असलम शेख का हेल्थ इतना कमज़ोर नही है, की कोई बिमारी उनकी सेहत को बिगाड़ सके! उनके साथ मालाड़ ही नहीं अब पूरे महाराष्ट्र की दुआ है! वो जल्दी ही स्वस्थ होकर फिर मालवनी की सड़कों पर दिखाई देंगे!”
महाराष्ट्र में दिग्गज नेता जितेंद्र अह्वाड, धनंजय मुंडे के बाद असलम शेख तीसरे ऐसे नेता हैं जिन्हें ‘कोरोना’ के वायरस ने ‘क्वॉरंटाइन’ होने पर मजबूर कर दिया! महाराष्ट्र के हर कोने तक पहुंचने वाले कोविड-19 के खिलाफ सरकार की मुहिम चलाने वाले उद्धव और कांग्रेस के सिपहसालार एवं योद्धा असलम शेख ‘क्वारंटाइन’ होकर काम करने के लिए मजबूर हो गए हैं! साथ ही उन्होने ट्वीट कर उनसे मिलने वाले हर उस शख्स को जांच कराने की बिनती की है! जिन लोगों से हाल ही में वह मिले थे!
कोविड-19 के बीच महाराष्ट्र में ईद उल-अज़हा पर सरकारी फरमान!!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.