संवाददाता- (इस्माइल शेख)
मुंबई– महाराष्ट्र रायगड़ के अलीबाग में मंडावा जेट्टी के पास एक चट्टान से टकराने के बाद सवारीयों को ले जा रही एक पेसंजर नाव पलट गई है! इस नाव में सवार सभी 88 यात्रियों को बचाने में प्रशासन सफल रही! यह हादसा आज यानी 14 मार्च शनिवार सवेरे करीब 10:30 की है!
जानकारी के मुताबिक 10:15 के आस-पास गेट-वे-ऑफ इंडिया से मांडवा जेट्टी के दरमियान चलाए जाने वाली, अजिंठा पेसंजर बोट 88 यात्रियों को लेकर मांडवा जेट्टी से 1 किलोमीटर दुर अचानक डूबने से नाव में सफर कर रहे महिला, पुरुष और छोटे बच्चे घवरा कर शोर कर रहे थे! इसी दरमियान समुंदर में सुरक्षा को लेकर गस्त लगा रहे रायगड़ जिला पुलिस दल के सद्गुरू कृपा बोट पर ऑन ड्यूटी पुलिस कर्मचारी पो. ना बक्कल क्र. 891प्रशांत घरत ने घुमक्कड़ मच्छिमार नवका और नाविकों की मदद से खुद अपनी जान की परवाह किये बगैर डूबरहे नाव तक पहुंचकर समय रहते सभी 88 महिला, पुरुष और बच्चों को मच्छिमार नवकाओं की मदद से बचा लिया गया है!
आप को बता दें कि ये हादसा अलीबाग के मांड़वा जेट्टी के पास पैसेंजर नावरायगड़ पुलिस दल के जाँबाज सिपाही ने बचाई 88 प्रवासियों की जान – जीवन रक्षा सम्मान के लिए मनोनीत चट्टान से टकराने के बाद हुआ है! नाव समुंदर में डूब गई पर सभी पैसेंजर को समय रहते सही सलामत बाहर निकाल लिया गया! हादसे में किसे के जान का नुकसान नही हुआ है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.