महाराष्ट्र के अलीबाग में चट्टान से टकराया पैसेंजर नाव, हादसे में 88 प्रवासियों की जान बचाई- सभी सुरक्षित

संवाददाता- (इस्माइल शेख)
मुंबई
– महाराष्ट्र रायगड़ के अलीबाग में मंडावा जेट्टी के पास एक चट्टान से टकराने के बाद सवारीयों को ले जा रही एक पेसंजर नाव पलट गई है! इस नाव में सवार सभी 88 यात्रियों को बचाने में प्रशासन सफल रही! यह हादसा आज यानी 14 मार्च शनिवार सवेरे करीब 10:30 की है!

जानकारी के मुताबिक 10:15 के आस-पास गेट-वे-ऑफ इंडिया से मांडवा जेट्टी के दरमियान चलाए जाने वाली, अजिंठा पेसंजर बोट 88 यात्रियों को लेकर मांडवा जेट्टी से 1 किलोमीटर दुर अचानक डूबने से नाव में सफर कर रहे महिला, पुरुष और छोटे बच्चे घवरा कर शोर कर रहे थे! इसी दरमियान समुंदर में सुरक्षा को लेकर गस्त लगा रहे रायगड़ जिला पुलिस दल के सद्गुरू कृपा बोट पर ऑन ड्यूटी पुलिस कर्मचारी पो. ना बक्कल क्र. 891प्रशांत घरत ने घुमक्कड़ मच्छिमार नवका और नाविकों की मदद से खुद अपनी जान की परवाह किये बगैर डूबरहे नाव तक पहुंचकर समय रहते सभी 88 महिला, पुरुष और बच्चों को मच्छिमार नवकाओं की मदद से बचा लिया गया है!

Advertisements

आप को बता दें कि ये हादसा अलीबाग के मांड़वा जेट्टी के पास पैसेंजर नावरायगड़ पुलिस दल के जाँबाज सिपाही ने बचाई 88 प्रवासियों की जान – जीवन रक्षा सम्मान के लिए मनोनीत चट्टान से टकराने के बाद हुआ है! नाव समुंदर में डूब गई पर सभी पैसेंजर को समय रहते सही सलामत बाहर निकाल लिया गया! हादसे में किसे के जान का नुकसान नही हुआ है!


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading