सुभाष कोटियन
मुंबई– लगता है कोविड-19 पी उत्तर वार्ड के लिए भ्रष्टाचार करने के लिए गोल्डन अॉपर्च्युनिटीज साबित हो रहा है! भ्रष्ट अभियंता, मुकादम कोविड-19 को दौलत कमाने का अवसर मानते हैं! पी/ उत्तर वार्ड के कर्मचारी, अधिकारी झोपड़पट्टी और कमर्शियल गालों के अवैध निर्माण कराकर दौलत कमाने में लगे हैं! पी/ उत्तर वार्ड अवैध निर्माण कराने के लिए कुख्यात रहा है! आज भी इसी वार्ड में अवैध बांधकाम की अनगिनत योजनाएं बनी है!
पंजाब डेरी, पिंपरीपाड़ा रोड, वार्ड क्रमांक 42 में ऐ.सी.ऐम.ई., अपना घर बिल्डिंग के पीछे, स्वप्नलोक टावर गेट के सामने मलाड (पूर्व) मुंबई- 400097 में 2500 वर्ग फीट खुली जमीन पर 3 व्यवसायिक गालों का निर्माण पूरा हो चुका है! साथ ही 3000 (तीन हजार) वर्ग फीट खुली जमीन पर 5 अन्य गालों के अवैध निर्माण हेतु 3000 वर्ग फीट जमीन पर फाउंडेशन बनकर तैयार है! आज-कल में अवैध 5 गालों का निर्माण किया जाएगा!
बताते चलें कि सहायक अभियंता दत्तात्रय भोये, मुकादम राजेश भोजिया और ठेकेदार मकबूल खान की मिलीभगत के साथ लाखों रुपए लिए गए हैं! अब ऐसे में मनपा प्रशासन में निर्धारित ओहदे का निजी लाभ के लिए दुरुपयोग ही भ्रष्टाचार है! जिसकी हमें घोर निंदा करनी चाहिए और इसके लिए एक निश्चित दंड विधान बनाने की आवश्यकता है! ताकि मनपा P/N वार्ड में हो रहे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाया जा सकें!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.