मुंबई- पिछले कुछ महीनों से लगातार फिल्मी कलाकारों के मौत की खबर आम हो गई है! सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले के बाद तो कई कलाकारों ने खुदखुशी कर अपनी जान दे दी! गुरुवार दो कलाकारों द्वारा आत्महत्या किये जाने की खबर है! जिसमें मिरा रोड़ की भोजपुरी एक्ट्रेस अनुपमा पाठक ने तो आत्महत्या से पहले फेसबुक लाईव आकर अपने फेन्स से रुबरु हुई! बाद में आत्महत्या कर ली! मरने से पहले लाईव वीडियो के माध्यम से उन्होंने काफी कुछ कहा वीडियों में आप देख और सून सकते हैं! वही टिवी एक्टर समीर शर्मा ने भी अपने घर में पंखे से लटक कर खुदखुशी कर ली!
समुंदर की हाई टाइड ने बढ़ाई मुंबई की मुश्किलें, हाई अलर्ट पर PM ने उद्धव ठाकरे से की बात!!
समीर का शव घर की रसोई के पंखे से लटका मिला है! टीवी सीरियल ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ में समीर के साथ काम कर चुके एक्टर अविनाश सचदेव ने कहा है कि उनकी समीर से 12 दिन पहले ही बात हुई थी! अविनाश ने बताया कि “मुझे इस बात पर विश्वास ही नहीं हो रहा की समीर ने आत्महत्या कर ली, उसे कोई परेशानी नहीं थी! मेरी 12 दिन पहले कम से कम आधा घंटे तक समीर से बात हुई! वह कविता लिखा रहा था, स्क्रिप्ट लिख रहा था और म्यूजिक कंपोज कर रहा था!”
दूसरी खबर के मुताबिक अनुपमा पाठक ने मुंबई सेे सटे मिरा रोड़ स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर जान दे दी है! घर में उनकी बॉडी फंदे पर लटकती पाई गई! 40 वर्षीय अभिनेत्री द्वारा सुसाइड करने की खबर सभी के लिए एक शॉक रही है! वह अपनी मौत से एक दिन पहले ही सोशल मीडिया पर लाइव आई थीं और अपने फैन्स ने रूबरू हुई थीं!
Maharashtra: राज्य के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने पलूस शहर के जलापूर्ति योजना को दी मंजूरी!!
अपने फेसबुक लाइव में अनुपमा ने लोगों के सामने अपने दिल की बात कही! उन्होंने अपने फेसबुक लाइव में कहा कि किसी पर भी भरोसा नहीं करना चाहिए! साथ ही उन्होंने अपने वीडियो में ये भी बताया कि किस तरह उन्हें धोखा दिया गया है! खबरों की मानें तो अनुपमा के फ्लैट से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें उन्होंने ये कदम उठाने के दो कारण बताए हैं! उन्होंने इस सुसाइड नोट में लिखा, “मैंने एक दोस्त की रिक्वेस्ट पर मलाड की विसडम प्रोड्यूसर कंपनी में 10 हजार रुपये निवेश किए थे! कंपनी को मेरे पैसे दिसंबर 2019 में वापस करने थे! हालांकि कंपनी मेरा पैसा वापस करने में आनाकानी कर रही है!” उन्होंने अपने सुसाइड नोट में मनीष झा नाम के एक शख्स का भी जिक्र किया है!
धमाके से दहल उठा लेबनान की राजधानी बेरुत live video click And watch
अनुपमा ने अपने सुसाइ़ड नोट में बताया कि किस तरह मनीष झा ने लॉकडाउन में उनसे उनका टू व्हीलर ले लिया था और बाद में इसे वापस करने से इनकार कर दिया! अनुपमा की आखिरी फेसबुक पोस्ट में उन्होंने रात के ठीक 12 बजे बाय बाय और गुड नाइट लिखा है!
Maharashtra: ST महामंड़ल को 550 करोड़ रुपये दिए जाने का उप मुख्यमंत्री अजित पवार का निर्णय!!
अपने फेसबुक पोस्ट में अनुपमा ने कहा कि “जब किसी की मौत हो जाती है तो लोग बहुत तरह की बातें करते हैं कि अगर वह बताती तो कुछ हल निकाला जाता! लेकिन ये सब कहने की बातें हैं! किसी की कोई दिक्कत हल नहीं करता!” अनुपमा ने कहा, कि “आप खुद कभी आजमा कर देखिए! इस तरह का कदम इंसान तब उठाता है जब वह थक जाता है और उसका दिमाग काम करना बंद कर देता है!”
अनुपमा ने अपनी पोस्ट में कहा, कि “मैंने इन चीजों को बहुत करीब से महसूस किया है! अगर आप किसी को जाकर ये बताते हैं कि हम ऐसा कदम उठाने जा रहे हैं और हम आपको ये बता रहे हैं ताकि हमारे जाने के बाद आप ये दुनिया को बता सको! तो देखो वो लोग क्या कहते हैं? उनका रिएक्शन ये होता है कि आप ये सब हमें क्यों बता रहे हैं! आप हमें दिक्कत में क्यों डालना चाहते हो!” अनुपमा ने इस तरह की ढेरों बातें अपने फेसबुक लाइव में कही हैं!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.