इस्माइल शेख
मुंबई– 8 जनवरी, भारत बंद का ऐलान करते हुए प्रदर्शन करने आए सैकड़ों प्रदर्शनकारीयों को कांदिवली पुलिस ने रोक कर डिटेंड किया!
कांदिवली पश्चिम गणेश नगर के 90 फिट रोड़ पर केंद्र सरकार की नीतियों पर विरोध जताते हुए भारत बंद का ऐलान करते, प्रदर्शन करने आए सैंकड़ों लोगों को कांदिवली पुलिस ने प्रदर्शन करने से रोका, इस दौरान प्रदर्शनकारीयों नें इनकलाब जिंदाबाद और मोदी तेरी तानाशाही नही चलेगी के नारे लगाए !
घटना पर, मुंबई जोन 11 के पुलिस उपायुक्त डॉ. महेश दहिकर ने पुलिस का भारी बंदोबस्त तैनात किया हुआ था, जिस कारण आम नागरिकों को किसी भी तरह की हताहत होने से, रोका गया!
आप को बता दें कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में भारत बंद के उद्देश्य से, कांदिवली पश्चिम के गणेश नगर 90 फिट रोड़ पर, मालाड़ पूर्व के पठान वाडी, गोरेगांव, जोगेश्वरी, मालवनी आदी से आंदोलन करने के लिए सैंकड़ों की तादाद मे प्रदर्शनकारी इकट्ठा हो रहे थे! इसी बीच गणेश नगर के कुछ स्थानीय नेताओं को भी हिरासत में लेकर विरोध करने से रोका गया!
कांग्रेस नेता मौलाना इश्तियाक, समाजवादी के अजहर सिद्दीक़ी, पप्पू खान और उनके समर्थकों को कांदिवली पुलिस ने घंटों नजर बंद करते हुए, लगभग 50 से ज्यादा प्रदर्शनकारीयों को डिटेन्ड कर, आम लोगों को किसी भी तरह की हताहत होने से रोकते हुए, माहौल को शांत कराया गया!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.