भाजपा नगरसेवक कमलेश यादव के कार्यालय पर फार्म लेने के लिए उमड़ा जनसैलाब

  • यूपी, बिहार और झारखंड जाने की तैयारी..
  • भाजपा नेता लोगों से जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं..
  • गृहमंत्री अनिल देशमुख ने वीडियो के जरिए दी जानकारी..
  • जोन के पुलिस उपायुक्त को मिली नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी..

महाराष्ट्र के राज्य स्थापना दिवस के 60 साल पूरे होने पर उप मुख्यमंत्री अजित पवार के हाथों ध्वजारोहण,

इस्माइल शेख
मुंबई
– कांदिवली पश्चिम के वार्ड क्रमांक 31 के नगर सेवक कमलेश यादव के कार्यालय पर यूपी, बिहार और झारखंड जाने वाले लोगों की जानकारी इकट्टा किए जाने के दौरान फार्म लेने के लिए उमड़ा जन सैलाब! जब की ‘लॉकडाउन’ के बीच राज्य एवं केंद्र सरकार सोशल डिस्टेंस जैसे नियमों का कड़ाई से पालन करने को कहा जा रहा है! नियमों का उलंघन करने पर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है! बता दें कि ‘कोरोना’ वायरस का प्रकोप इस इलाके में सबसे ज्यादा देखा गया है! यहां भीड़ पर काबू करने के लिए पिछली बार एसआरपी के जवान भी तैनात किए गए थे! जोन 11 के पुलिस उपायुक्त डॉ. महेश दहिकर, लोगों की सुरक्षा को लेकर लगातार इलाके का दौरा कर रहे हैं, वहीं कांदिवली पुलिस भी ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल कर लोगों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है! लेकिन ‘लॉकडाउन’ के बीच राज्य से बाहर जाने वाले लोगों ने नगर सेवक कमलेश यादव की पिछले 2 महिनों की कड़ी मेहनत पर पानी फेरते हुए सारे नियमों की धज्जियां उड़ा दी! कमलेश यादव पिछले सात हफ्तों से रात दिन पूरे झोपड़पट्टी इलाके में घुमकर निगरानी और ‘कोरोना’ वायरस से बचने एवं नियमों का पालन करने के लिए लोगों से अनुरोध कर रहे हैं!

Advertisements

प्रवासी यात्रियों के लिए विशेष ट्रैन सेवा ही सबसे आसान रहेगा, उत्तर भारतीय नेकाओं ने की केंद्र सरकार से अपील

भाजपा नगरसेवक कमलेश यादव के कार्यालय के बाहर जमी भीड़

भाजपा नेताओं का लोगों को संदेश..
इसी तरह भाजपा के अन्य राजनेताओं ने भी लोगों के बीच संदेश फैलाकर राज्य के बाहर जाने वाले लोगों की जानकारी इकट्टा करनी शुरू कर दी है! मालाड़ पूर्व के भाजपा नगर सेवक एवं मनपा पी. उत्तर विभाग के प्रभाग समिति अध्यक्ष विनोद उदयनारायण मिश्रा ने एक व्हॉट्सएप और सोशल मीडिया पर ‘ज़ाहिर सूचना’ जारी करते हुए लिखा है! “संचारबन्दी से त्रस्त जिस किसी भी व्यक्ति, परिवार या समूह को महाराष्ट्र प्रदेश से अन्य किसी दूसरे अपने गाँव के राज्य में जाना हो तो वह हमारे जनसंपर्क कार्यालय पर सम्पर्क करें! इच्छुक व्यक्ति अपना और जिस गाड़ी से जानेवाले है उसका विवरण लेकर हमारे जनसंपर्क कार्यालय पर तत्काल मिले!” इस मैसेज में शर्तों के साथ और भाजपा नेता का भी नाम पता दर्ज किया हुआ हैं!

राज्यपाल ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, उद्धव को मिली राहत

शर्तों के मुताबिक, “चार पहिया वाहन (यदि 9 सीटर हो तो) 4 व्यक्ति का परमिशन मिलेगा
बस (यदि 50 सीटर हो तो) 25 व्यक्ति का ग्रुप परमिशन मिलेगा! आपके, नगरसेवक श्री विनोद उदयनारायण मिश्रा जी भाजपा पक्ष नेता- बृहन्मुंबई म.न.पा., मंत्री- भाजपा मुम्बई, अध्यक्ष- म.न.पा. पी/उत्तर प्रभाग समिती, अध्यक्ष- दी मालाड सहकारी बैंक लिमिटेड!” साथ ही संदेश में पते के साथ भाजपा नेता नाम लिखा हुआ है! “यदुवंश सिंह मंत्री- भाजपा मुम्बई, उत्तर पश्चिम जिला, जनसंपर्क कार्यालय- अनमोल हाईट्स, कोकणी पाड़ा, कुरार गाँव, मालाड पूर्व, मुम्बई 400097”

विधान परिषद सीट पर घमासान, राज्यपाल से मिले महाविकास अघाड़ी के प्रतिनिधि

1 मई को महाराष्ट्र के चीफ सेक्रेटरी अजोय मेहता ने जारी किया पत्र..

सामाजिक न्याय के लिए 1273 करोड़ रुपयों का वितरण, राज्य के लाभार्थियों को मिलेगा 3 महीनों का एड्वांस

गृहमंत्री अनिल देशमुख ने विडियो के जरिए दी जानकारी..
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने इससे पहले ही विडियों कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए प्रवासी मजदूरों और दूसरे राज्यों से आकर फंसे हुए नागरिकों को उनके मूल गाँव तक सफर करने की सरकारी स्तर पर तैयारी के विषय में जानकारी देते हुए बताया, कि ‘कुछ राजनैतिक दल बेवजह उनके पास अर्जी करने को कह रहे हैं! इसकी कोई जरूरत नहीं! आप संबंधित जिल्हाधिकारी/ नियुक्त नोडल अधिकारी के पास ओनलाइन/ सीधा संपर्क करें! साथ ही महाराष्ट्र सरकार के सेक्रेटरी अजोय मेहता ने 1 मई को एक पत्र जारी कर स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी इकट्ठा करने की जिम्मेदारी दी हुई है! पत्र में दी जानकारी के मुताबिक जोन के पुलिस उपायुक्त को नोडल अधिकारी घोषित किया गया है!


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading