भाजपा के पडलकर ने शरदपवार पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, NCP ने किया पलटवार

नितिन तोरस्कर
मुंबई-
भाजपा विधायक एवं महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य गोपीचंद पडलकर ने बुधवार को NCP प्रमुख शरदपवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा, कि “शरदपवार ‘कोरोना’ हैं, जिन्होंने महाराष्ट्र को संक्रमित किया है!” महाराष्ट्र में विरोधी पक्ष भारतीय जनता पार्टी के ऐसे बेतूके भाषणबाजी पर NCP ने तीखा पलटवार किया है! बता दें, कि महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और भारतीय कांग्रेस पार्टी गठबंधन में है जब की भाजपा विपक्ष में है! भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी पडलकर को समझाने की कोशिश की!

डॉक्टर है या हैवान? डॉक्टर ने गर्भपात किया और पांच तुकडे कर डाले, महाराष्ट्र की घटना

Advertisements

पडालकर के आपत्तिजक बयान को लेकर भाजपा पर पलटवार करते हुए, NCP के प्रवक्ता एवं महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने भाजपा की निंदा की और कहा, कि ‘रोज विपक्षी दल के नेता कुछ न कुछ ऐसा बयान देते रहते हैं जिसपर बेहतर है की गंभीरता से नहीं लिया जाए!’

भाजपा विधायक पडलकर ने धांगर (गड़ेरिया) समुदाय के लंबित मुद्दे पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मेरे हिसाब से शरद पवार एक ऐसा ‘कोरोना’ हैं, जिन्होंने राज्य को संक्रमित किया है! पवार ने हमेशा ऐसे कदम उठाए जिनसे आम लोगों की समृद्धि प्रभावित हुई है!” उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि वह धांगर आरक्षण को लेकर सकारात्मक है!’

Maharashtra: पायलट प्रोजेक्ट के तहत होने वाले स्कूली ऑनलाइन क्लास का मुख्यमंत्री ने लिया जायज़ा

एक अन्य NCP नेता और सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे ने कहा, कि ‘पडलकर की मंशा पवार जैसे कद्दावर नेता की आलोचना करते हुए, राजनीति की चर्चा में बने रहना चाहते हैं!’ इसी बीच महाराष्ट्र के बीड और मध्य महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की युवा शाखा के सदस्यों ने पडलकर के खिलाफ प्रदर्शन किया!

महाराष्ट्र ने चीन को दिया बड़ा झटका, 5000 करोड़ का करार स्थगित

इसी हंगामे के बीच महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘पडलकर ने भावनाओं में बहकर पवार के खिलाफ टिप्पणी की है!’ उन्होंने कहा, कि ‘पार्टी के विधान परिषद सदस्य गोपीचंड पडलकर ने NCP प्रमुख और अनुभवी नेता शरद पवार पर जो टिप्पणी की वह समुचित नहीं है!’ भाजपा से पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सोलापुर में संवाददाताओं से कहा, ‘वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ ऐसी टिप्पणी करना समुचि नहीं है!’ इसपर और अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने बताया, कि “मैंने पडलकर से बात की, मैंने उनसे कहा कि, हालांकि पवार साहब हमारे राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी हैं, लेकिन वह हमारे दुश्मन नहीं हैं! मैंने उनसे कहा की, पवार साहब को भूल भी जाओ तो किसी भी वरिष्ठ नेता के खिलाफ ऐसी टिप्प्णी करना समुचित नहीं है!”

महाराष्ट्र के स्कूल अनुदान एवं शिक्षकों की मांगों पर हुई बैठक, उपमुख्यमंत्री ने निर्णय लिए जाने का दिया आश्वासन

उन्होंने कहा, ‘अगर कोई अपना विरोध दर्ज कराना चाहता है तो, उसके लिए उचित शब्दों का चयन और उपयोग करना चाहिए!’ फडणवीस ने कहा कि पडलकर ने स्वीकार किया है की, उन्होंने भावना में बहकर ऐसी टिप्पणी कर दी! उन्होंने यह भी बताया, कि ‘पडलकर ने कहा है, वह इसपर स्पष्टीकरण देंगे!’ देवेंद्र फडणवीस ने कहा, कि ‘सभी दलों के युवा नेताओं को बोलते वक्त संयम बरतना चाहिए!’

Maharashtra: घर की मालकिन ही निकली चोर, पहुंची हवालात, पति हैरान


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading