संवाददाता – (अशफाक खान)
मुंबई – महाराष्ट्र के मुंबई से सटे पालघर पुलिस की गरीमा पर दागदार धब्बा लगाने वाला पुलिस हुआ सलाखों के पीछे, जांच मे और भी खुलासे होना तय! दरसल मामला गबन और फरोख्त का है! बता दें कि, वसई के वालीव पुलिस स्टेशन मे तैनात एक पुलिस कांस्टेबल को चोरी के आरोप मे गिरफ्तार किया गया है! गिरफ्तार कॉन्सटेबल शरीफ शेख पर आरोप है कि, पुलिस थाने के मुद्देमाल कक्ष यानी (गैरकानूनी मामलों मे आरोपीयों के पास से हस्तगत किए गए सामान का संग्रहालय) उसमे से 2 करोड़ 16 लाख रुपए के विदेशी ब्रांड़ के सिगरेट्स चोरी कर बाजार मे बेच दिया है! जिसने शरीफ शेख अकेला नही है इसे अंजाम देने मे कुछ और लोगों ने भी शरीफ की मदद की हुई है, जो फिल्हाल जांच का विषय बना हुआ है!
असल मे वलीव पुलिस, कुछ दिनों पहले एक कार्रवाई के दौरान विदेशी ब्रांड के सिगरेट की तस्करी कर रहे एक गिरोह का खुलासा किया था, जिसका भारत मे सौदा करने पर सरकार ने पाबंदी लगाई है! कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपये के विदेशी ब्रांड़ के सिगरेट्स जप्त किए गये थे! इसी कड़ी मे कांस्टेबल ने कुछ और लोगों की मदत से उसे गायब कर बेच दिया है! खुलासा होने के बाद आरोपी कॉन्स्टेबल पर भादवी की धारा 409 के तहत मामला दर्ज कर कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है! साथ ही और एक पुलिसकर्मी को सस्पेंड भी किया गया है!
इतने बड़े माल के खेप को गायब करना किसी एक या दो का काम नही हो सकता, और साथ ही इसका कारोबार करने वाले ही ऐसे माल को खरीदने मे अपनी उत्सुकता दिखा सकते हैं! ऐसे मे मामला साफ है! मामले के फरियादी वालीव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विलास चौगूले की शिकायत पर शरीफ शेख को न्यायालय मे पेश करने के बाद मामले की जांच के लिए पुलिस कस्टडी मे भेज दिया गया है! सरकारी संग्रहालय का माल तो वापस आ ही जाएगा पर साथ ही पूराने या नऐ आरोपीयों के साथ पुलिस अधिकारीयों को भी जेल की हवा खिलाएगा! और भी कई पुलिस अधिकारी जांच के घेरे मे हैं! सब पर विभागीय जांच चल रहे हैं, दोषी पाए जाने पर गिरफ्तारी तय है!
मामले मे पालघर पुलिस के एसपी गौरव सिंह ने बताया कि, मामला पुलिस की गरिमा और भरोसे का है! इसलिए जांच का जिम्मा हम ने खुद लिया हुआ है! पूरा वालीव पुलिस थाना जांच के घेरे मे है, दोषी पाए जाने पर बख्शा नही जाएगा!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.