मुंबई – (सुरेंद्र राजभर)
प्राकृतिक आपदा हो या महामारी मानवता के दुश्मन बहती गंगा में हाथ जरूर धोते हैं। ‘कोरोना’ वायरस के चलते हैंड सेनिटाइजर और मास्क की बेतहाशा बढ़ती मांग के चलते बेईमान दौलत के भूखे मानवता भूल जाते हैं और मौके का बेज़ा फ़ायदा उठाकर रातोरात करोड़पति बन जाना चाहते हैं!
धारावी के छापे के बाद परिमंडल 11 को बड़ी सफ़लता हाथ लगी है जिसमें लाखों रुपये मूल्य के सेनिटाइजर बरामद की गई। चारकोप पुलिस हवलदार को गुप्त सूचना मिली कि रूम न 25, प्लॉट नम्बर 362 में ‘कोरोना’ वायरस से बचने के लिए ज़रूरी सेनिटाइजर भारी मात्रा में छुपाकर कालाबाज़ारी की जा रही है। पुलिस उपयुक्त परिमंडल 11 के पथक जिसमें पुलिस निरीक्षक घनश्याम नायर, सहायक पुलिस निरीक्षक पवार, पुलिस हवलदार कोकाडे, पुलिस सिपाही गोसावी जाधव आदि के साथ दो पंच और राशनिंग अधिकारी कासारे की टीम ने छापा मारा तो वहां झूसी कम्पनी निर्मित सेनिटाइजर के 100 मा.ली. की 2, 300 बोतल, 50 मा.ली. की 7, 500 बोतलें सेनिटाइजर की ज़ब्त की गई जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 10, 25, 500 रुपये बताई जा रही है!
इस मामले में 30 साल के जगदीश केशूभाई, 31साल के राजेश नरसिंह चौधरी को गिरफ़्तार कर लिया गया जिन्हें और अधिक मामले की जांच करने के लिए चारकोप पुलिस के हवाले कर दिया गया है! गिरफ़्तार आरोपियों के विरुद्ध राशनिंग अधिकारी की शिकायत पर चारकोप पुलिस थाने में गु.र. क्रमांक 60/2020 जीवनावश्यक वस्तु अधिनियम 1955 क़लम 3,7,8,9 के अंतर्गत मामला दर्ज़ कर कोर्ट में पेश किया गया है!
परिमंडल 11 को सफल कार्रवाई पर बधाई!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.