आरोपी निकला महाचोर, तड़ीपार हुआ गिरफ्तार!
इस्माइल शेख
मुंबई- मालाड पूर्व, स्थित एक नामचीन प्राइवेट अस्पताल में बुज़ुर्ग को कोविड-19 के संक्रमणकाल में चिकित्सा हेतु भर्ती कराया गया था! जिसके रिश्तेदार ने अपने बैग में चिकित्सा खर्च के 80 हज़ार रुपये कैश, गूगल पिक्सल मोबाईल औऱ ज़रूरी कागज़ात जिनका मूल्य लगभग 1 लाख 25 हज़ार रुपये, रखकर अस्पताल के प्रतीक्षालय में आराम कर रही थी!
किसी ने बैग ही उड़ा लिया! जिससे अस्पताल परिसर में भय का वातावरण उतपन्न हो गया! सूचना मिलने पर दिंडोशी पुलिस थाने में दिनांक 4 अक्टूबर 2020 को गु.र.क्रमांक 746/2020 दर्ज़ कर पुलिस के आला अधिकारियों को सूचित करने के बाद अपराध अन्वेषण हेतु कक्ष 12 को जांच का ज़िम्मा सौंपा गया! कक्ष 12 का पथक तुरन्त ही जांच में जुट गया! जांच दल ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी की फुटेज देखा तो अस्पताल के बाहर एक व्यक्ति संशयात्मक रूप से दिखाई दिया! फिर क्या था ?
पथक ने दिंडोशी से लेकर पम्प हॉउस अंधेरी तक लगे लगभग 100 सीसीटीवी की फुटेज खंगालना शुरू किया जिसमें संसयासपद व्यक्ति को ऑटो में सवार होकर जाते पाया!
अब टीम ने परिवहन विभाग से ऑटो की सीरीज नम्बर प्राप्त कर पता किया तो दोनों ऑटो गोरेगांव के थे! अथक परिश्रम के उपरांत टीम ने 10 अक्टूबर 2020 आरोपी को अंधेरी पूर्व से धर दबोचा! यही नहीं सीसीटीवी में दिखे दोनो ऑटो रिक्शा भी बरामद करने में सफलता हासिल कर ली!
पंचनामा कर दोनों ऑटो रिक्शा पुलिस ने अपने ताबे में ले लिया है! दोनो ऑटो रिक्शा चोरी के बताए जा रहे हैं जिसके ख़िलाफ़ दिंडोशी पुलिस थाने में गु.र. क्रमांक 551/2020 भादवी. की धारा 379 और गोरेगांव पुलिस थाने में गु.र.क्रमांक 966/2020 दर्ज़ कर लिया! जोगेश्वरी (पश्चिम) का रहने वाला 30 वर्षीय आरोपी आसिफ इद्रीस पठान पर इसके पूर्व भी कई मामले दर्ज़ हुए थे! पुलिस के अनुसार ज़बरन चोरी के 2, मोटर वाहन चोरी की 9, घरों का ताला तोड़कर चोरी के 2 एवं अतिरिक्त चोरी के 14 यानी कुल मिलाकर 30 चोरी के मामले पहले ही दर्ज़ किये गए थे! जिनमें 16 मामलों में सज़ायाफ्ता सहित तड़ीपार भी किया जा चुका है!
कक्ष क्रमांक 12 की पूरी टीम बधाई की पात्र है! प्रेस की शुभकामनाएं!!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.