निजी अस्पताल, स्कूल और होटलों को करें अधिग्रहण- उपमुख्यमंत्री अजित पवार

  • केंद्र के फैसले के अलावा राज्य लेगी निर्णय..
  • जिलाधिकारी करेंगे एपिडिमिक एक्ट का इस्तेमाल..
  • अस्पताल को अतिरिक्त 55 करोड़ रुपयों की सरकारी मान्यता..
  • झोपड़पट्टी वासियों को विशेष सुविधा..
  • बाकी मरीज़ों को सावधान रहने की अपील..

नितिन तोरस्कर
पुणे
– शहर में ‘कोरोना’ मरीज़ों की बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए शनिवार 25 अप्रैल 2020 को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने नए आदेश जारी किये है!

राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पुणे शहर प्रशासन को पूर्व तैयारी के निर्देश दिए हैं! पुणे प्रशासन को कहा है, कि ”कोराना’ के बढ़ते मामलों पर लापरवाही नही बरतते हुए पूर्व तैयारी के तहत शहर के निजी अस्पताल, स्कूल और होटलों को अधिग्रहण करने की प्रक्रिया शुरु करें!’

Advertisements

बृहन्मुंबई महानगर पालिका के आयुक्त को मौखिक आदेश में देने होंगे दिशा-निर्देश, महामारी फैलने का खतरा

‘कोरोना’ वायरस के बढ़ते प्रभाव पर पिछली बैठक में चिंता व्यक्त करते हुए 8 दिनों का कठोर ‘लॉकडाउन’ का पालन करने के आदेश दिये गये थे! शनिवार को फिर से विभागीय आयुक्त कार्यालय के सभागृह में बैठक हुई! मौके पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पुणे तथा पिंपरी-चिंचवड और जिलों की समीक्षा ली! इस बैठक में कोविड-19 पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन तथा दोनों ही महानगरपालिका द्वारा किए जा रहे उपायों की जानकारी ली!

केंद्र के फैसले के अलावा राज्य लेगी निर्णय..
शनिवार की बैठीक में केंद्र सरकार द्वारा मॉल के व्यतीरिक्त बाकी दुकानों को शुरु करने के फैसले पर राज्य सरकार द्वारा तैयार की जाने वाली नीतियों के बाद, निर्णय के आधार पर प्रवर्तन किये जाने को कहा गया है!

महाराष्ट्र के सरकारी राशन की दुकानों पर कालाबाजारी

जिलाअधिकारी करेंगे एपिडिमिक एक्ट का इस्तेमाल..
जिलाधिकारी को मिले खास प्रावधान का इस्तेमाल करते हुए, ‘कोरोना’ के मरीज़ों को ‘क्वॉरंटाईन’ अथवा सोशियल डिस्टेंस सुविधा पर नई तैयारी के लिए निजी अस्पताल, स्कूल अथवा होटेल की जरुरत पड़ने पर एपिडिमिक एक्ट का इस्तेमाल करते हुए अधिग्रहण करने के आदेश दिये गये है!

अस्पताल को 55 करोड़ रुपयों की अतिरिक्त सरकारी मान्यता..
ससून अस्पताल के नई इमारत का काम पूरा करने के लिए 55 करोड़ रुपयों का अतीरिक्त सरकारी मान्यता दी गई है! इसे जल्द से जल्द पूरा करते हुए अगले दो महीनों के भीतर इमारत के 8, 9 और 10 वे महले पर अस्पताल चालू करने के उद्देश्य ले काम पूरा किये जानेके आदेश दिये गये हैं!

मुंबई के दो ‘कोरोना’ बाधित महिलाओं ने दिया स्वस्थ बच्चों को जन्म


झोपड़पट्टी वासियों को विशेष सुविधा..
पुणे के झोपड़ा वासियों के लिए उपमुख्यमंत्री ने बताया, कि ‘महानगर पालिका द्वारा झोपड़पट्टी अथवा जहां कही भी, छोटे कमरो में ज्यादा लोग रहते हैं, मुख्य रूप से उनके लिए अलग-अलग सुविधाएं तैयार किए गए हैं! उन जगहों पर ऐसे नागरिक जाकर रह सकते हैं, जिससे सोशल डिस्टेंसी का पालन हो सकेगा और ‘कोरोना’ वायरस से बचने में मदद मिल सकेगा!

बाकी मरीज़ों को सावधान रहने की अपील..
उपमुख्यमंत्री ने बाकी मरीज़ों को अधिक सावधान रहने की अपील की है! उन्होंने कहा, कि ‘जिन नागरिकों को मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय रोग, किडनी रोग या अस्थमा है, उन्हें अपने स्वास्थ्य का अधिक ध्यान रखना चाहिए! इन्हें किसी कारणवश घर से बाहर नही निकलना चाहिए! ऐसे समय पर किसी भी तरह का ‘कोरोना’ बाधित मरीज़ संपर्क में आने से इन्हें वायरस होने का ज्यादा खतरा होता है! इसे टालना चाहिए!’ साथ ही उन्होंने कहा, कि ‘लोगों को रहने की असुविधा पर पुणे अथवा पिंपरी-चिंचवड महानगर पालिका द्वारा उपलब्ध किए गए जगहों पर रहने के लिए जा सकते हैं!’

पुणे की इस बैठक में शहर के महापौर मुरलीधर मोहोळ, विभागीय आयुक्त डॉ. दीपक म्हैसेकर, पुलिस आयुक्त डॉ. के. व्यंकटेशम, संदीप विष्णोई, जिलाधिकारी नवल किशोर राम, पुणे महापालिका आयुक्त शेखर गायकवाड, पिंपरी-चिंचवड महापालिका आयुक्त श्रावण हर्डीकर, अतिरिक्त आयुक्त रुबल अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक संदीप पाटील, जिल्हा परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आयुष प्रसाद, स्वास्थ्य विभाग के निवृत्त महासंचालक डॉ. सुभाष साळुंखे, सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के संचालक डॉ. अर्चना पाटील आदी उपस्थित थे!


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading