लेबनान की राजधानी बेरूत में मंगलवार को हुए धमाके में 10 लोगों की मौत हो गई! वहीं, घटना में सैकड़ों लोगों के घायल होने की भी खबर है! धमाका कैसे हुआ, इसका कारण अभी तक पता नही चल पाया है! इस बारे में अंतर्राष्ट्रीय सभी सुरक्षा एजंसियां जानकारी का इंतजार कर रही है! रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें शहर की कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है!
Maharashtra: ST महामंड़ल के लिए 550 करोड़ की निधी दिए जाने का उप मुख्यमंत्री अजित पवार का निर्णय!!
लेबनान की न्यूज एजेंसी एनएनए और सुरक्षा सूत्रों ने कहा कि यह विस्फोट शहर के बंदरगाह क्षेत्र में हुआ! जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है! वहीं एक सूत्र ने कहा कि इस क्षेत्र में केमिकल रखे गए थे! सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा साझा किए गए फुटेज में बंदरगाह से धुआं निकलता दिख रहा है! जिसके बाद एक बड़ा विस्फोट होता भी देखा जा रहा है!
एक अन्य सुरक्षा सूत्र ने कहा कि कम से कम 10 शवों को अस्पताल ले जाया गया है! स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि घायलों की संख्या बहुत अधिक है! यूएन के प्रवक्ता फरहान हक ने कहा, कि “धमाका किस वजह से हुआ ये स्पष्ट नहीं है!” उन्होंने यह भी जानकारी दी, कि “यूएन के किसी भी कर्मचारी के घायल होने की जानकारी नहीं है!” फरहान हक ने और अधिक जानकारी देते हुए कहा, कि “हमारे पास इस बारे में जानकारी नहीं है कि क्या हुआ है और इसके कारण क्या हैं!” धमाके का असर ये हुआ कि पूरे शहर में कांच टूटा पड़ा है और लोग बदहवास घूम रहे हैं! रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस पोर्ट के पास यह धमाका हुआ, वहां वेयरहाउस भी हैं!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.