चलती ट्रेन मे मोबाइल चोरों से रहे सावधान

बोरीवली की घटना चोर ने मारा धक्का

संवाददाता – (इस्माइल शेख)
मुंबई
– 22 साल की पूजा जैसवाल को लोकल ट्रेन के गेट पर खड़ा रह कर सफर करना पड़ भारी ! उसी ड़िब्बे मे सफर कर रहे झपटा मार चोर ने पूजा के किमती मोबाइल पर झपट्टा मारा इसी चक्कर मे पूजा को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया! मंगलवार सुबह की घटना है, जब गोराई की रहने वाली 22 साल की पूजा जैसवाल बोरीवली के प्लेटफार्म नंबर एक से मालाड़ के लिए चर्चगेट स्लो लोकल पकड़ रही थी! ट्रेन निकलने की गड़बड़ी मे पूजा ने लगेज का डिब्बा पकड़ लिया और सोचा की अगले स्टेशन पर डिब्बा बदल कर लेडीज़ कंपार्टमेंट मे चली जाऐगी, इसके लिए वह गेट पर ही खड़ी रही! बता दें कि पूजा मालाड़ के एक नीजी कंपनी मे काम करती है!

Advertisements

उसी लगेज के डिब्बे मे सफर कर रहे चोर की नजर पूजा के मोबाइल फोन पर पड़ी जिसे पूजा ने अपने हाथ मे लिए हुए थी! बोरीवली से लोकल ट्रेन आगे बड़ी और कांदिवली से पहले पोयसर के बीच सिग्नल पर धीमी हो गई! चोर ने मौका देख कर मोबाइल फोन पर झपटा मारते हुऐ चलती ट्रेन से कूद गया, और इसी के साथ पूजा की पकड़ कमजोर हूई और वह रेल पटरी पर जा गिरी, इससे पहले की बाकी यात्री कुछ समझ पाते पूजा गीर गई थी! चलती ट्रेन से गिरती लड़की और भागते चोर को देखकर ट्रेन मे सवार लोगों ने आवाज लगाई तो रेल पटरी के पास रहने वाले लोगों ने चोर को पकड़ा और समता नगर पुलिस के हवाले किया!

पूजा के दाहिने पैर मे चोट लगी है, उसके बावजूद पूजा ने कुछ मीटर तक आरोपी का पीछा किया जब कोशिस नाकामयाब लगी, तो आस पास लोगों को मदद के लिए चिल्लाने लगी! रेलवे पटरियों के पास रहने वाले लोगों ने उसे सुना और आरोपी को पकड़ने तथा उसका फोन बरामद करने मे पूजा की मदद की साथ ही आरोपी को समतानगर पुलिस के हवाले किया!

पुलिस ने बताया कि एमआई कंपनी का फोन कीमत लगभग 15,000 रुपये है! समतानगर पुलिस ने शेख को हिरासत मे लिया और बाद में उसे बोरीवली जीआरपी को सौंप दिया क्योंकि अपराध रेलवे परिसर मे हुआ है!

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पकड़ा गया आरोपी 26 साल का नूर मोहम्मद शेख बांद्रा का रहने वाला पेशे से खूद को पेंटर बता रहा है जो दिहाड़ी पर काम करता है और पिछले 15 दिनों से बेरोजगार है! चुराया हुआ फोन बेचकर अपने परिवार का पोषण करना चाहता था! पर पुलिस ने साथ ही यह भी बताया कि, आरोपी नशे का आदी है और कई गुनाहों मे सम्मिलित भी हो सकता है हम इस आरोपी से जूड़े और भी आरोपों की जानकारी निकाल रहे हैं!

बोरीवली जीआरपी के वरिष्ठ निरीक्षक भास्कर पवार से मिली जानकारी के मुताबिक
आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 308 (लूटपाट का प्रयास), 392 (लूट) और रेलवे अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच की जा रही है!


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading