देखें हादसे की विडियो
संवाददाता – (अशफाक खान)
नई मुंबई- गणेश विसर्जन के दौरान बिजली का झटका लगने से सात गणेश भक्त हुए ज़ख्मी हादसा नई मुंबई के सीवूड इलाके की है! जहां गुरूवार देर रात 12:30 के करीब गणेश विसर्जन के लिए मूर्ती ले जाते समय हादसा पेश आया है! हादसे का शिकार हुए लोगों को इलाज के लिए हॉस्पीटल मे भर्ती कराया गया है! चार लोगों को इलाज के बाद डॉक्टरों ने घर जाने की इजाजत दे दी है! लेकिन दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है!
सीवूड़ के सेक्टर 48 स्थित “राजे शिव छत्रपति गणेश मंडल” के “सीवुड चा महाराजा” को विसर्जन के लिए ले जा रहे थे! इसी दौरान फ्लाईओवर से नीचे उतरते हुए ऊंची गणेश मूर्ति का बांस से बना हिस्सा हाईटेंशन तार से टकरा गया। इसके चलते तार टूट कर नीचे गिरा और गणेश मूर्ति के नीचे स्थित गणेश भक्त इसकी चपेट में आ गए। सूचना मिलने के बाद दमकल और पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल ले गए। एक व्यक्ति की हालत ज्यादा खराब होने के चलते उसे डीवाय पाटील हॉस्पीटल के आईसीयू मे रखा गया है जबकि दो लोगों का इलाज अपोलो अस्पताल मे ही चल रही है! घायलों की पहचान सागर वालिका, आशीष पारकर, श्याम झवारे, प्रसाद पीसे, हरिचंद्र फाल्के और योगेश निकम के रूप में हुई है। घायलों मे श्री वालिका और श्री पारकर गंभीर बताए जा रहे हैं!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.