विशेष संवाददाता- (IFT)
अहमदबाद– गुजरात में लगातार ‘कोरोना’ वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं! यहां संक्रमित मामलों के साथ-साथ मौत की संख्या भी ज्यादा प्रकाश में आ रही है! जहां महाराष्ट्र देश भर मे सबसे अधिक ‘कोरोना’ वायरस मरिज़ों की बढ़ती संख्या से जूझ रहा है, तो वहीं गुजरात के हालात भी कुछ कम नहीं है! ‘कोरोना’ के मामले में गुजरात भी बढ़त लेते हुए महाराष्ट्र के बाद दुसरे राज्य के तौर पर उभर कर सामने आ रहा है!
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में बुधवार दोपहर तक 5218 संक्रमित मरिज़ो की संख्या रही है, तो वहीं गुजरात में संक्रमित मरिज़ों की संख्या 2272 रही! हालांकि दोनों राज्यों के बीच तकरीबन तीन हजार मामलों का अंतर है! लेकिन और राज्यों के मुकाबले केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के बाद दुसरे नंबर पर गुजरात में संक्रमित मामलों की संख्या सामने आई है! और कोविड़-19 से हुई मौत के मामलों में भी यहां यथा स्थिति बनी हुई है!
जिस तरह महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी मुंबई सबसे ज्यादा मरिज़ों और कोविड़-19 से हुई मौत पर बढ़त बनाए हुए हैं, वैसे ही गुजरात का शहर अहमदाबाद भी यहां चिंता का विषय बना हुआ है! महाराष्ट्र में अब तक ‘कोरोना’ ग्रसित 251 लोगों की मौत हो चुकी है और गुजरात में ‘कोरोना’ के 95 मरिज़ों ने अपने प्राण त्याग चुके हैं!
केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा ‘कोरोना’ पर 5 राज्यों की मिली संख्या के मुताबिक महाराष्ट्र में अब तक 5218 संक्रमित मरिज़ों का इलाज किया जा रहा है तो वहीं 251लोगों की इस महामारी के चलते मौत हो चुकी है! दुसरे नंबर पर गुजरात में 2272 संक्रमित मरिज़ों का इलाज किया जा रहा, तो वहीं 95 लोगों की मौत हो चुकी है! तीसरे नंबर पर दिल्ली में 2156 लोगों का इलाज किया जा रहा है, तो वहीं 47 लोगों की मौत हो गई है! मध्य प्रदेश सरकार गिरने के बाद वापस सरकार बन भी नहीं पाई की केंद्र सरकार ने ‘लॉकडाउन’ की घोषणा कर दी, यहां ‘कोरोना’ से बाधित 1552 मरिज़ों का इलाज हो रहा है, तो वहीं 80 लोगों की इस महामारी के चलते मौत हो चुकी है! राजस्थान में भी अब तक 1799 मरिज़ों की संख्या सामने आई है और अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.