कोरोना का असली विनाश अभी और देखना है, विश्व स्वास्थ्य संघठनों की ऐसी चेतावनी को झूठा साबित करेंगे- उपमुख्यमंत्री
- भारी संख्या में बढ़ रहे हैं, ‘कोरोना’ के मरिज़..
- राज्य के कुछ जिले ‘कोरोना’ मुक्त हुए..
- जात-पात को भूलते हुए, सभी को साथ देने की अपील..
विशेष संवाददाता- (नितिन तोरस्कर)
मुंबई- मंगलवार 21 अप्रैल, विश्व स्वास्थ्य संगठन की चेतावनी पर राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने लोगों से अपील करते हुए कहा, कि “कोरोना’ का असली विनाश अभी और देखना है, विश्व स्वास्थ्य संगठन की इस चेतावनी को अगर झूठा साबित करना है, तो लोग गंभीरता के साथ सावधान हो जाएें, इसके बाद कुछ दिनों तक घरों से बाहर नही निकलकर ‘लॉकडाउन’ का पालन करें! लोग गैर-जिम्मेदार न बनें, घर से बाहर न निकलें, भीड़ में जाकर अपना और अपने परिवार की जान धोखे में न डालें!’
भारी संख्या में बढ़ रहे हैं ‘कोरोना’ के मरिज़..
राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने चिंता व्यक्त करते हुए बताया, कि ‘मुंबई, ठाणे, पुणे और मालेगांव जैसे शहरों तथा अन्य जिलों में ‘कोरोना’ ग्रस्त लोगों की भारी संख्या में वृद्धि हुई है, जो एक चिंता का विषय है! मुंबई में सोमवार एक ही दिन में 450 अधिक मरिज़ बढ़े हैं! इस वक्त राज्य में मरिज़ों की संख्या 4500 हो गई है! 24 मार्च के पहले से ‘लॉकडाइन’ की घोषणा के बावजूद बढ़ते मरिज़ों की संख्या गंभीरता का विषय है! साथ ही मुंबई के 53 पत्रकार कोरोना बाधित होने की जानकारी मिल रही है! इससे ‘कोरोना’ का जाल कहां तक फैला हो सकता है यह अनुमान लगाया जा सकता है! तब पर भी शहर के रास्तों और गलियों में लोग बीना कारण भीड़ कर रहे हैं! इससे वे अपने खुद के परिवार की जिंदगी पर धोखा निर्माण कर रहे हैं! ये रुकना चाहिए, घर का व्यक्ति घर से बाहर न निकले इसकी जवाबदारी अब परिवार के महिला और बच्चों को लेनी चाहिए, घर के बाहर जाने से सभी को रोकना चाहिए!’ इस तरह की अपील राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने लोगों से की है!
राज्य के कुछ जिले ‘कोरोना’ मुक्त हुए..
राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने ‘कोरोना’ के खिलाफ लड़ाई में जित पर विश्वास जताते हुए कहा, कि ‘देश के प्रधानमंत्री, राज्य के मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, हमारे डॉक्टर, पुलिस सभी हमें घरों से बाहर नही निकलने और घरों में ही बंद रहने, भीड़ नही करने तथा सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं! अनकी निर्देशानुसार हम भी सामाजिक अंतर का ध्यान रखते हुए, सुरक्षा के साथ अपने कर्तव्यों को पूरा कर रहे हैं! कम अधिकारी एवं कर्मचारी को लेकर विषयों की चर्चा पर बैठक कर रहे हैं! केंद्र तथा राज्य सरकार के सभी लोकप्रतिनिधी, सरकारी अधिकारी, सरकारी तथा स्वयंसेवी प्रणाली के प्रत्येक व्यक्ति अपनी जान की बाजी लगाकर आज कर्तव्य पूरा कर रहे हैं! लोग घरों में ही रुककर लड़ाई में साथ देने की उनकी अपेक्षा है!’ आगे उन्होंने बताया, कि ‘लोगों के दिखाऐ संयम और साथ के जरिए राज्य के कई जिले ‘कोरोना’ वायरस से मुक्त हैं! नांदेड, सांगली जैसे जिले ‘कोरोना’ से मुक्त हो गये हैं! चलो इनसे सीख लेते हुए हमारा जिला भी ‘कोरोना’ मुक्त करने का दृढ़ संकल्प करते हैं! हम सब अगले कुछ दिनों के लिए घरों मे ही रहने का दृढ़ संकल्प करते हैं, तो ‘कोरोना’ के खिलाफ जंग में हमारी जीत पक्की है! ऐसा विश्वास राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने दिलाया!
जात-पात को भूलते हुए, सभी को साथ देने की अपील..
पालघर साधुओं की निर्मम हत्या पर अजित पवार ने कहा, कि ”कोरोना’ के खिलाफ लड़ाई में, जात-पात, भाषा-प्रांत, धर्म-पंथ भुलकर एकसाथ हो कर साथ देने की जरुरत है! ‘कोरोना’ की लड़ाई मानवता की अस्तित्व के लिए लड़ी जा रही है! इसके ख़तम होने तक हमें किसी भी प्रकार के वाद-विवाद और बूरे संवाद को टालना चाहिए! पालघर जिले के गडचिंचले चौकीपाडा में हुई घटना मानवता को शर्मसार बताते हुए अजित पवार ने घटना की निंदा की है! उन्होंने ने कहा, कि ‘इस मामले पर CID जांच हो रही है मामले में 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है! उपमुख्यमंत्री ने विश्वास दिलाया, कि ‘सभी दोषियों के खिलाफ कानूनन कठोर कार्रवाई जरुर होगी!’
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.