संवाददाता- (इस्माइल शेख)
मुंबई– केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री, भारत सरकार रामदास आठवले का एक वीडियो सोशल मीडिया Social Media पर तेजी से वायरल हो रहा है! इस वीडियो में देखा जा रहा है, कि मुंबई में चीनी से आए वाणिज्यदूत तांग गुकाई और बौद्ध भिक्षुओं को ‘गो कोरोना, गो कोरोना’ Go Corona, Go Corona कोरोना जाओ, कोरोना जाओ के नारे लगाते हुए देखा जा रहा है! बताया जा रहा है, कि यह वीडियो एक प्रार्थना सभा के दौरान का है, जो अब सोशल मीडिया पर काफी लोग देख रहे हैं और वायरल हो रहा है!
कहां का है ये विडियो..
बताया जा रहा है, कि यह वीडियो 20 फरवरी का है! जब मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर कोरोना वायरस को लेकर एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था! इस प्रार्थना सभा में उस वक्त चीन में फैल रहे कोरोना वायरस को रोकने के लिए आयोजित किया गया था!
कोरोना से लगभग 3000 से ज्यादा मौतें, लाखों लोग वायरस की चपेट में..
COVID-19 नामक कोरोना वायरस का पहला मामला चीन के वुहान शहर से दिसंबर, 2019 में सामने आया था! यह वायरस भारत सहित दुनिया के तमाम देशों में फैल रहा है! साथ ही इस वायरस से अब तक तकरीबन 3000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है! साथ ही लाखों लोग वायरस की चपेट मे आ चिके हैं! वायरस का असर इतना ही नहीं बल्कि दुनिया भर के बाजारों के कई करोड़ डॉलर इस वायरस के प्रभाव के चलते डूब रहे हैं!
कर्नाटक में 3 महाराष्ट्र में 2 लोगों में संक्रमण की पुष्टि के बाद कोरोना पीड़ितों की संख्या 46..
कर्नाटक राज्य में कोरोना वायरस के तीन नए मामलों की पुष्टि हुई है! इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 के चंगुल में फसे लोगों की संख्या बढ़कर चार हो गई है! राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु ने बताया कि, ‘अभी तक चार लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है! मरीजों और उनके परिवार के सदस्यों को अलग रखा गया है!’ इससे पहले देश में कोरोना वायरस के पांच नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को संक्रमित लोगों की कुल संख्या 46 हो गई है! स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने जानकारी दी! अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, जम्मू, केरल तथा महाराष्ट्र से नया मामला सामने आया है! उन्होंने बताया कि देश में कोरोना वायरस से अब तक किसी की भी मौत की खबर नहीं है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.