लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर जाने को लेकर दो भाइयों में हुई झड़प एक की मौत!

बड़ा भाई भाजी लेकर घर आया तो छोटा भाई झगड़ गया, बड़े ने कांट के पंखे से लटका दिया और आत्महत्या की बना दी कहानी..

संवाददाता- (इस्माइल शेख)
मुंबई
– देश भर में जहां ‘कोरोना वायरस’ को लेकर हाहाकार मचा हुआ है, वहीं कांदिवली में लॉकडाऊन के बीच बड़े भाई ने छोटे भाई को मार कर पंखे से लटका दिया, जिसके बाद से यहां चर्चा का विषय बना हुआ है! चश्मदीदों के मुताबिक मामूली विवाद बताई जा रही है, पर मामला कुछ और भी हो सकता है, जिसपर समता नगर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जांच कर रही है!

Advertisements

विदेश से मेहमान बनकर आया ‘कोरोना वायरस‘ विश्व के साथ-साथ भारत को भी निगलता जा रहा है! यहां कईयों की जान लेने के बाद भी लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया है! पहले कारोबार पर असर करते हुए अब पूरे भारत को दुनिया का सबसे बड़ा लॉकडाऊन करने पर मजबूर कर दिया है! देश के प्रधानमंत्री ने एक दिन के कर्फ्यू के बाद बुधवार से पूरे हिन्दुस्तान को 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाऊन का निर्देश जारी किया हुआ है! इसके साथ ही यहां की जनता का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है! कारोबार के साथ-साथ क्राईम का स्तर भी जीरो पर आकर रुक गया है! इसी बीच मामूली विवाद पर हत्या का सनसनीखेज मामला कांदिवली के लोगों को हैरान करने का सबब बना हुआ है!

25 मार्च कांदिवली पूर्व के समता नगर पुलिस थाने में एक ऐसा मामला दर्ज हुआ कि पुलिस को समझने में देर नही लगी! आरोपी से कड़ी पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया! मामले के मुताबिक, लॉकडाऊन के बाद, छोटे भाई ने बड़े भाई और भाभी को घर से बाहर जाने के लिए मना किया हुआ था! लेकिन वह गया और वापस आने पर दोनों में झडप हो गई!

समता नगर पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजू लक्ष्मण कसबे ने बताया, कि मृतक छोटा भाई दुर्गेश पुणे में रहता था, वहां कोरोना का संक्रमण बढ़ता हुआ देखकर वह मुंबई के कांदिवली में अपने बड़े भाई राजेश के घर आ गया! राजेश कांदिवली पूर्व के पोईसर इलाके में गदा मैदान के पास बिहारी टेकडी स्थित रहता है!

मुंबई में कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार की तरफ से एैतिहातन धारा 144 लगाकर जमाव बंदी पर रोक लगा दिया गया है! साथ ही लोगों को घर से बाहर नही निकलने की अपील की गई है! बावजूद इसके राजेश अपनी पत्नी के साथ सब्जी लाने के लिए बाहर जाने लगा तो छोटा भाई दुर्गेश उसे मना कर रहा था! इसके लिए उनमें झगड़े हुए और राजेश सब्जी लेने के लिए घर से निकल गया! वापस आया तो फिर दोनों के बीच झगड़ा हो गया, गुस्से में बड़े भाई राजेश ने घर में रखी इस्तेमाल होने वाली बड़ी सी चाकू लेकर दुर्गेश के सिर पर वार कर दिया! लगातार हुए तीन वार से दुर्गेश की मौत हो गई! राजेश ने इसे आत्महत्या में तबदील करने के लिए लाश को पंखे से लटका दिया और पुलिस को इत्तला कर दी, कि मेरा भाई पुणे से आया हुआ था, परेशान भी था, कुछ बताया नही और आत्महत्या कर ली!

पुलिस ने पहले तो अपनी कार्रवाई करते हुए पंचनामा किया, और पोस्टमार्टम के लिए कांदिवली के शताब्दी अस्पताल ले गई! वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक राजू लक्ष्मण कसबे ने बताया, कि मौकाए वारदात और मिल रहे जवाब के बीच कोई मेल नही खा रहा था, पर जैसे ही पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में डॉक्टरों ने साफ कर दिया, कि मौत फांसी से नही कोई धारदार हथियार से वार करने पर हुई है, तो राजेश को बुलाकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है!

समता नगर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए भादवी की धारा 302 के तहत आरोपी राजेश को गिरफ्तार कर लिया है! पुलिस ने बोरिवली कोर्ट में पेश किया, जहां मामले की और गहराई से जांच के लिए आरोपी को 1 अप्रेल तक के लिए पुलिस हिरासत में दिया गया है! जांच की जा रही है!


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading