मुंबई से हजारों लोग एक साथ अपने पूरे परिवार को लेकर पैदल राजस्थान अपने गांव जा रहे हैं!
कई महिलाऐं अपने मासूम दूध पीते बच्चे को लिए सड़कों पर दिखाई पड़ रहीं हैं!
इनके पास ना खाने-पीने का सामान है और ना ही कोई साधन! राम भरोसे निकल पड़े हैं. बस जाना है इनको अपने गांव अपने घर!
संवाददाता- (इस्माइल शेख)
मुंबई – देशभर में ‘कोरोना वायरस’ का कहर क्या पड़ा लोगों की दुनिया ही बदल गई! कल तक जो रोजी-रोटी के लिए देश की आर्थिक राजधानी मुंबई का रुख किया करते थे! अब वही लोग यहां से पलायन करने को मजबूर हो गये हैं! आप विडियो में देख सकते हैं, कि किस तरह से महिलाऐं अपने मासूम दूध मुंहे बच्चे को उठाए रास्ते पर पैदल चल रहीं है! विडियों में आप यह भी देख सकते हैं कि कैसे मासूम और नासमझ बच्चा पैदल अपने परिवार के साथ मुंबई से राजस्थान लगभग 12 सौ किलो मीटर की दूरी तय करने के लिए मजबूर है!
तीन दिन पहले इसी तरह लोग दूध की टेंकर में छिपकर पलायन कर रहे थे! जिसके बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा- हमें पता चला है कि लोग दूध के टैंकरों में छिपकर दूसरे राज्यों में अपने घर जाने की कोशिस कर रहे हैं! कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने मुझसे उनके राज्य के लोगों का खयाल रखने को कह है! मैं लोगों से अपील करता हूं कि यहीं रहें! हम उनका ध्यान रखेंगे! फिल्हाल यह लोग देश के प्रधानमंत्री के आदेशों को दर किनार करते हुए पूर्ण भारत में लॉकडाऊन की स्थिति को तोड़कर अपने घरों की तरफ जाने को मजबूर हो गये हैं! देश में सभी राज्यों की सीमाऐं यातायात के लिए बंद कर दिया गया है! ट्रेने, बसें, हवाई उड़ाने सभी को 14 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है! इसी बीच यहां लोग साधन की परवाह न करते हुए पैदल मुंबई से राजस्थान अपने घर जा रहे हैं!
शुक्रवार 27 मार्च शाम 5 बजे हमारे सहयोगी राजेश मंजाल ने दहिसर से विरार के बीच पैदल चल कर अपने घर जा रहे लोगों से बात की तो उन्होंने बताया, कि मुंबई में अब रहना मुश्किल हो गया है कोई अपने परिवार के पास जा रहा है तो कोई अपने परिवार को साथ लिए जा रहा है! कुछ मजदूरों ने यह भी बताया कि यहां कामकाज बंद हो गया है हमारे रहने खाने की व्यवस्था खत्म हो गई है, लॉकडाऊन के खुलने का इंतजार नही कर सकते इस वजह से जा रहे हैं !
आप को बता दें, कि देश में सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है! शुक्रवार को यहां एक कोरोना बाधित महिला और एक संदिग्ध डॉक्टर की मौत हो गई है! महाराष्ट्र के सांगली में 12 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं! ये सभी लोग संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने के बाद कोरोना से पीड़ित हुए हैं! प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 153 हो गई है!
मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में कोरोना वायरस से एक 65 वर्षीय महिला की मृत्यु हो गई है! महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि यह वायरस के कारण राज्य में 5 वीं मौत हुई है! इसके अलावा मुंबई के एक निजी अस्पताल में कोरोना के संदिग्ध 85 वर्षीय हार्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर की मृत्यु हो गई है! इससे पहले नागपुर मंडल से पांच नए पॉजिटिव मामले सामने आए है!
मुंबई से इस तरह लॉकडाऊन के बीच सारे कायदे कानून को तोड़कर पलायन कर रहे मजदूरों को कोरोना वायरस के कारण मौत का खौफ होने की आशंका जताई जा रही है! लेकिन वहां राजस्थान की स्थिति भी कुछ खासी नही है!
राजस्थान में सात नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 50 हो गई है! राज्य स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक वहां 149 रोगी पर हाइ रिस्क का आलम बना हुआ है! होम आइसोलेशन में 6645 लोगों को रखा गया है! फिलहाल, 70 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है! यहीं के एक बुजुर्ग की मौत भी हो चुकी है! ऐसे में मुंबई सो पलायन कर रहे लोग की जान भी सुरक्षित नही है! लगभग 12 सौ किलो मिटर की दूरी तय करने में इन्हें 15 दिनों का समय लग सकता है! इस बीच इनके स्वास्थ्य बिगड़ने का खतरा बना हुआ है!
मुंबई से राजस्थान के रहने वाले, वरिष्ठ पत्रकार भीकसिंक राजपुरोहित ने मुंबई में रहने वाले जरुरत मंद राजस्थानीयों के लिए उन्हें फोन पर संपर्क करने की सलाह दी हुई है! जरुरत पड़ने पर मदद के लिए संपर्क करें, उचित सहयोग किया जाएगा!
भीकसिंह राजपुरोहित – (वरिष्ठ पत्रकार)
Contact- 9930886892
महाराष्ट्र के मुंबई से संवाददाता इस्माइल शेख
ब्यूरो रिपोर्ट
indian-fasttrack.com (Electronic Media)
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.