रिजर्व बैंक सलाह के बदले दें सभी बैंकों तथा वित्तीय संस्थांनों को स्पष्ट निर्देशे- अजित पवार
संवाददाता- ( नितिन तोरस्कर)
मुंबई- ‘कोरोना वायरस’ से जूझ रहे भारत में लगातार लोगों की मौत और प्रभावित मरीजों की संख्या मे हो रहे इजाफे और देशभर में लॉकडाऊन के बीच रिजर्व बैंक के गवरनर शक्तिकांत दास ने देश की जनता के लिए राहत भरा निर्णय ज़ाहिर किया है! इस निर्णय का स्वागत करते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, कि रिजर्व बैंक के निर्णय से अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए कुछ मदद मिलने वाली है, लेकिन कर्ज वसूली पर तीन महिनों के लिए स्थगन पर सलाह देने से देश भर की बैंकें तथा वित्तीय संस्थानें मानने वाली नही है, उन्हें रिजर्व बैंक द्वारा निर्देशित किए जाने की जरुरत है, ऐसी अपेक्षा राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं वित्त व नियोजनमंत्री अजित पवार ने व्यक्त की!
‘कोरोना वायरस‘ के संकट से जूझ रहे, देशव्यापी ‘लॉकडाऊन’ तथा अर्थव्यवस्था पर होने वाले परिणाम को ध्यान में रखते हुए, रिजर्व बैंक की ओर से यह निर्णय अपेक्षित थी! उपमुख्यमंत्री एवं राज्य के वित्तमंत्री अजित पवार ने बताया, कि रेपो दर 0.75 प्रतिशत कटौती करने से हफ्ते की रकम कम होगी, बैंकों का सीआरआर कम करते हुए 3 प्रतिशत पर लाने से बाजार मे पौने चार लाख करौड़ रुपये उपलब्ध होंगे सकेंगे, इसका बैंकों को फायदा पहुंचेगा, लेकिन राष्ट्रीय,नीजी एवं सहकारी बैंक तथा अन्य वित्तीय संस्थांनें उनके कर्ज वसूली तीन महिने रोकने के लिए, साथ ही नागरिकों को दिलासा देने के लिए रिजर्व बैंक इन संस्थानों को स्पष्ट निर्देश दें! इस तरह की मांगों के साथ महाराष्ट्र के वित्त व नियोजन मंत्री अजित पवार ने रिजर्व बैंक से मांग की!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.