संवाददाता- (इस्माइल शेख)
मुंबई- कोरोना वायरस से बाधित 63 वर्षीय व्यक्ति की रविवार को मौत हो गई है! इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या दो हो गई है! मरीज को यहां शनिवार को एक नीजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था!
बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने एक बयान में बताया कि मरीज मधुमेह, उच्च रक्तचाप और हृदय संबंधी बीमारी से पीड़िज था! साथ ही उसे ‘एक्यूट रेस्पीरेट्री डिस्ट्रेस सिंड्रोम’ हो गया था जिससे उसकी मौत हो गई है! पिछले हफ्ते यहां कोरोना वायरस के एक अन्य मरीज की मौत हो गई थी!
आप को बता दें, कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से दो लोगों की मौत हो चुकी है! दोनों लोगों की मौत मुंबई में हुई है! महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 63 हो गई है! इन 11 मामलों में 8 लोग विदेश से आए थे जिनके संपर्क में आने से 2 मुंबई 1 पुणे के व्यक्ति को संक्रमण हो गया है!
महाराष्ट्र की राजनीति..
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार के आदेश का पालन करते हुए महाराष्ट्र में भी “जनता कर्फ्यू” का ऐलान किया हुआ हैं! इसके साथ ही यहां की रफ्तार थम चुकी है! महाराष्ट्र में 31 मार्च तक के लिए रेल, नीजी और सरकारी बस सेवा बंद कर दी गई है! महाराष्ट्र भर को लॉकडाऊन करने की घोषणा की गई है! एक दिन का “जनता कर्फ्यू” के दौरान रविवार सुबह 7 से रात 9 बजे के बीच वायरस को मात देने के लिए यह कदम उठाया गया है! जिसका लोगों ने प्रतिसाद देते हुए अपने कारोबार को लॉकडाऊन कर दिया है! साथ ही यहां की पुलिस ने राज्य में धारा 144 के तहत जमाव बंदी पर रोक लगा दिया है! जिसके तहत एक साथ 4 व्यक्ति देखे गये तो कार्रवाई की जा सकती है!
कल्याण में हुई गिरफ्तारी..
बावजूद इसके मुंबई से सटे कल्याण कुछ लड़कों ने “जनता कर्फ्यू” और धारा 144 का उलंघन किया जिसके बाद 9 लोगों पर पुलिस कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है! जानकारी के मुताबिक “जनता कर्फ्यू” के दौरान कल्याण पश्चिम के काळा तलाव मैदान में 30 साल का मोन्तकिम मोहम्मद इसाक शेख, 14 वर्षीय अकरम इरफान शेख, 20 वर्षीय कुणाल भास्कर फर्डे, 22 वर्षीय हमजा अजीज खान, अल्ताफ जाफर अली शेख, उमर जाकिर शेख, इम्तियाज सैय्यद, हुसैन शेख, इमरान ये सभी 9 लड़के काळा तलाव मकबरा के रहने वाले मिलकर क्रिकेट खेल रहे थे! जब की इन्हें आदेश की जानकारी थी, घर से निकलने को मना किया गया था! महात्मा फुले चौक पुलिस ने इनपर कार्रवाई करते हुए गु.र.क्र.164/2020 में आदेश का उलंघन करने पर भादवी की धारा 188, 269, 270, 290 मुंबई पुलिस कायदा 37 (3)135 के साथ राष्ट्रीय आपत्ति व्यवस्थापन कायदा 2005 धारा 51(ब) के तहत गिरफ्तार किया है!
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा..
केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, महामारी से देश में पांचवी मौत हुई है! महाराष्ट्र में यह दूसरी मौत है! देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है और इसके मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है! यही वजह है कि इसके संक्रमण से बचने के लिए आज देश में “जनता कर्फ्यू” लागू किया गया है! “जनता कर्फ्यू” का पालन करते हुए, लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं! केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना वायरस पर देशभर में अब तक 324 मामले सामने आ चुके हैं! वहीं दुनियाभर में मरने वालों का आंकड़ा 12 हजार को पार कर चुका है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.