सुरेंद्र राजभर
मुंबई- मलाड पूर्व P/N वार्ड, सुभाष कोटियन ने अपनी 11-02-2020 में शिकायत करते हुए बृहन्मुंबई महानगर पालिका वार्ड पी/नॉर्थ को लिखा था, कि ‘शर्मा कंपाउंड, कृष्णा नगर, संतोष नगर, ए.के. वैद्य मार्ग स्थित शिवसेना शाखा क्रमांक 41 की बगल में 1800 वर्ग फीट के अंतर्गत ग्राउंड प्लस वन (G+1) के व्यापारिक गाले का अनधिकृत निर्माण किया जा रहा है! यही नहीं निर्माण होने की तारीख के अनुसार फोटो भी खींची गई थी!
लिखा था कि ठेकेदार संपत उत्तेकर और जावेद आदमनी द्वारा 1800 वर्ग फीट का ग्राउंड प्लस वन (G+1) के एक व्यापारिक गाले का अवैध निर्माण किया जा रहा है! फरवरी 2020 में 11 तारीख को शिकायत किया गया था! जिसे मनपा के अधिकारियों दत्तात्रय भोये और मुकादम राजेश भोजिया की देखरेख और संरक्षण में अवैध निर्माण हुआ! इस गैरकानूनी बांधकाम की शिकायत के 4 महीने बाद सहायक अभियंता दत्तात्रय भोये ने अपने जवाब पत्रांक एसी/पीएन/14367 दिनांक 17/06/2020 में लिखा कि वर्षा ऋतु में दीवार खराब होने के कारण प्लास्टर किया गया, नया निर्माण नहीं हुआ!
शायद अपना झूठ और भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए मनपा अधिकारियों ने 4 महीने का समय लिया और वर्षा ऋतु आने का इंतजार करते रहे ताकि नए अवैध बांधकाम की जगह पुरानी दीवार पर प्लास्टर होना बता सकें! लेकिन पत्रांक के जवाब में बताते समय ये भूल गए थे, की शिकायतकर्ता ने उक्त अवैध बांधकाम की नया निर्माण करते समय के कई दिनों पहले ही फोटो खींची थी!
कहावत है अपराधी कितना भी चतुर हो अपने अपराध के सबूत छोड़ जाता है! गैरकानूनी निर्माण के समय-समय पर खींचे गए फोटोज़ चीख-चीख कर मनपा अधिकारियों के झूठ को बेनकाब ही नहीं करते बल्कि उनके अपराध का पुख्ता सबूत भी देते हैं और कहते हैं लाखों रुपयों की डील हुई थी!
मनपा कमिश्नर स्वत: संज्ञान लेकर अवैध बांधकाम तुड़वाऐं साथ ही झूठे भ्रष्ट मनपा पी/नॉर्थ वार्ड के अधिकारियों को उनके द्वारा अपराधिक साजिश में शामिल होने पर कठोर कार्रवाई करें!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.