कांदिवली में एक साथ 5 ‘कोरोना’ के बाधित मरीज मिलने से इलाके में दहशत का माहौल
संवाददाता- (नूर मोहम्मद)
मुंबई- महाराष्ट्र में रविवार को 139 लोग ‘कोरोना’ वायरस से संक्रमित पाए गए है, इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1, 900 हो गई है! महाराष्ट्र सरकार ने ‘कोरोना’ से लड़ने के लिए ‘लॉकडाउन’ की सीमा को बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दी है!
मुंबई उपनगर के कांदिवली पश्चिम, गणेश नगर, 90 फिट रोड़ के पास मनिहार चाल से, एक साथ ‘कोरोना’ के 5 मरीज मिलने से इलाके में दहशत का माहौल फैल गया है! यहां बृहन्मुंबई महानगर पालिका द्वारा लोगों के घरों तक जाकर जांच करने के बाद मामला सामने आया है! पांच परिवार के प्रत्येक ‘कोरोना’ संक्रमण से बाधित मरीजों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भेजने के बाद परिवार के बाकी लोगों को घरों में ही ‘क्वॉरंटाइन’ होने की हिदायत दी गई है! आस- पड़ोस का आरोप है कि ‘क्वॉरंटाइन’ किए हुए परिवार के लोग अपने घरों में बंद रहने के बजाय बाहर निकलकर लोगों से फिजूल बाते करते दिखाई दे रहे हैं, ऐसे में इलाके के और लोगों को भी स्वास्थ्य का खतरा बना हुआ है! प्रशासन को यहां सील करने की जरुरत है! जिससे संक्रमण की रोकथाम हो सके!
स्वास्थ्य विभाग से ‘कोरोना’ की जानकारी..
राज्य के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक नए मामलों में 118 मामले मुंबई शहर से हैं, सात मामले ठाणे जिले के मीरा भायंदर से हैं! इनके अलावा पुणे से चार, नवी मुंबई, ठाणे और वसई विरार से दो-दो तथा रायगढ,अमरावती, भिवंडी एवं पिंपरी चिंचवड से एक-एक मामले सामने आए हैं! अधिक जानकारी के मुताबिक दो मृतकों को क्षय रोग था! राज्य में अबतक 36,771 लोगों की जांच की गई है और 208 मरीज ठीक होकर घर लौट गये हैं! साथ ही राज्य में 38, 800 लोगों को घर में ही ‘क्वॉरंटाइन’ किया गया है जबकि 4,964 को सरकारी ‘क्वॉरंटाइन’ सेंटरों में उनके सेहत की जांच की जा रही है!
महाराष्ट्र में ‘लॉकडाउन’ 30 अप्रैल तक..
महाराष्ट्र में ‘कोरोना’ के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के मद्देनजर राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को ‘लॉकडाउन’ की समाप्ति 14 अप्रैल के बजाय 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है! इसकी जानकारी उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी दे दी है! आप को बता दें, कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर राज्य के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए इसपर चर्चा की थी!
देश में अब तक ‘कोरोना’ के मामले..
भारत में ‘कोरोना’ वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 8, 361के पास पहुंच गई है! कोरोना वायरस के संक्रामक से अब तक 273 की मौत हो चुकी है! केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों में 914 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 34 लोगों की मौत हो गई है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.