इस्माइल शेख
मुंबई- कांदिवली पश्चिम, लालजी पाड़ा में शुक्रवार की देर रात दो बदमाशों द्वारा की गई 5 राउंड फायरिंग में अंकित यादव नामक युवक की मौत हो गई इसके साथ ही अविनाश दाभोलकर, मनीष गुप्ता और प्रकाश नारायण घायल हो गए हैं। घायलों का शताब्दी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मुंबई क्राईम ब्रांच की यूनिट 11 ने दोनों ही बदमाशों को मोटरसाइकिल और हथियार सहित गुजरात के बिल्लीमोरा ईलाके से गिरफ्तार कर कांदिवली पुलिस को सौंप दिया है। (firing in kandivali)
मुंबई क्राईम ब्रांच के डिटेक्शन 1 पुलिस उपायुक्त संग्रामसिंह निशानदार ने पत्रकारों को बताया, कि शुक्रवार की रात आरोपी सोनू पासवान और सूरज गुप्ता ने लालजीपाड़ा इलाके के न्यू लिंक रोड़ कल्पवृक्ष हाईट्स बिल्डिंग के सामने 5 राउंड़ अंधाधुंध फायरिंग कर एक्टिवा मोटरसाइकिल से फरार हो गए थे। इस घटना में अंकित यादव के छाती में गोली लगने से अस्पताल लेजाते समय उसकी मौत हो गई और राहचलते 3 लोगों का घायल अवस्था में इलाज चल रहा है। (Kandivali firing case, two arrested from Gujarat’s Billimora)
गुजरात से हुई गिरफ्तारी..
इस मामले में क्राईम ब्रांच यूनिट 11 की पुलिस ने शनिवार देर रात गुजरात के बिल्लीमोरा से 27 वर्षीय सोनू पासवान और 20 वर्षीय सूरज गुप्ता को हिरासत में लेकर मुंबई ले आई है। साथ ही घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और रिवॉल्वर जब्त किया गया है। दोनों ही आरोपीयों को मुंबई क्राईम ब्रांच ने कांदिवली पुलिस के हवाले कर दिया। मामले की और अधिक तहकीकात कांदिवली पुलिस कर रही है। बताया जा रहा है, कि आरोपी सोनू पासवान के खिलाफ कांदिवली पुलिस थाने में इसके पहले भी अपराधिक मामला दर्ज है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.