इस्माइल शेख
मुंबई– कांदिवली पुलिस ने एक ऐसे चोर को पकड़कर गिरफ्तार किया है! जिसने “लॉकडाउन” के बीच वाईन शॉप में सेंधमारी कर 100 किलो का लोहे की तिजोरी भी ले उडा था! तिजोरी तोड़ने के बाद मालवनी के अली तलाव में फैंक कर चोर निश्चित हो गया! मामले में 5 लाख 190 रुपये की चोरी हुई थी!
कांदिवली एसवी रोड़, मेक डोनल्ड के सामने, विसा सोसायटी के वनिस निवास में दुकान क्रमांक 6 और 7 का शटर तोड़कर चोरी हुई थी! “चंद्रेश्वर वाईन्स” के मालिक सागर जयाकर शेट्टी ने 3 जुलाई 2020 को इसकी फरियाद कांदिवली पुलिस थाने में की! जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया की, चोरों ने उनकी वाईन शॉप के बाहर लगा लोहे का शटर और दरवाजे तोड़कर सारा सामान चुरा लिया है! जिसमे खासकर लोहे की तिजोरी चोरी हुई है! उस तिजोरी में 7 अलग-अलग वाईन शॉप के लायसंस रखे हुए थे! शिकायतकर्ता के मुताबिक कुल 5 लाख 190 रुपये की चोरी हुई थी!
कोविड-19 के बीच महाराष्ट्र में ईद उल-अज़हा पर सरकारी फरमान!
कांदिवली पुलिस ने मौके का जायज़ा और पंतनामा कर गु.र.क्र. 515/2020 में भादवी. की धारा 457, 380 और 34 के तहत मामला दर्ज कर, चोरों की खोजबीन शुरू कर दी! मामले में ज़ोन 11 के पुलिस उपायुक्त विशाल ठाकुर से मिली जानकारी के मुताबिक, इसमें मुखबिरों के साथ-साथ सीसीटीवी फूटेज और मोबाइल टेक्नॉलोजी का भी सहारा लिया गया है!
मामले में मुख्य आरोपी 35 वर्षीय हारुण जयदुल सरदार को मालवनी परिसर से हिरासत में लिया गया! उसने अपना गुनाह कबूलते हुए, लोहे का बना लगभग 100 किलो की तिजोरी भी पुलिस को बरामद करवाई है! पुलिस उपायुक्त विशाल ठाकुर ने बताया कि कांदिवली (पश्चिम), चारकोप के भाबरेकर नगर, विश्वदीप एसआरए की इमारत, डी 1/409 में रहने वाले आरोपी ने चोरी के वारदात को अंजाम देने के बाद तिजोरी को तोडकर मालवनी के अली तलाव में फैंक दिया था! इन्वेस्टिगेशन में पता करने के बाद तिजोरी को तालाब से बाहर निकाला गया! साथ ही कुल 7 वाईन शॉप के लायसन्स भी हस्तगत कर लिए गए हैं!
Maharashtra: वन विभाग में होगी पशु चिकित्सकों की नई भर्ती- वन मंत्री संजय राठोड
कांदिवली पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नितिन पोंदकुले और क्राईम पुलिस निरीक्षक रवि अडाणे से मिली जानकारी के मुताबिक मामले में ज़ोन 11 के मुंबई पुलिस उपायुक्त विशाल ठाकुर एवं मालवनी डिवीजन के सहायक पुलिस आयुक्त दिलिप यादव के मार्गदर्शन में मामले की पड़ताल और निष्कर्ष में मदद मिली है!
साथ ही इन्वेस्टिगेशन टीम में कांदिवली पुलिस थाने के पुलिस उप निरीक्षक सूर्यकांत पवार, सागर भोकरे, पुलिस ना. जैतापकर, पुलिस सिपाही राउत, घोडके, नवलु, केसरकर, यादव और क्राईम युनिट ने की है! पुलिस की पड़ताल में गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मुंबई के विभिन्न पुलिस थानों में 50 से भी ज्यादा मामले दर्ज होने की जानकारी प्राप्त हो रही है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.