संवाददाता- (जुनैद मुसा शेख)
मुंबई– कांदिवली पश्चिम इलाके में एक चार मंजिला इमारत पर रिपेयरींग का काम चल रहा था, जिसपर अचानक इमारत हिलने लगी और पानी की टंकी धड़ाम से छत को तोड़ते हुए चौथी मंजिल के फ्लैट को तहस – नहस कर दिया!
अचानक हुए हादसे से बेखब फ्लैट मे रहने वाले लोग सभी बाहर निकल पड़े! बाद में मलबे में से कुछ परिवार वालों को सही सलामत बाहर निकाला गया!
आप को बता दें कि कांदिवली पश्चिम में मंगूभाई दत्तानी मार्ग पर “कांदिवली अजीत कॉ.ऑ.हॉ.सोसायटी” की ये, 4 मंजिला काफी पूरानी इमारत है, जिसे रिपेयरींग करने के लिए सोसायटी वालों ने एस. के. इंटरप्राईजेस को काम दिया है! प्रतक्षदर्शीयों का कहना है किो एस.के.इंटरप्राईजेस का पहला ही दिन था, जैसे ही उनके आदमीयों ने टंकी के नीचे काम करना शुरू किया, पूरी बिल्डिंग हिलने लगी और पानी की टंकी गीर पड़ी और ये हादसा हो गया!
अधिक जानकारी के मुताबिक सोसायटी मेंबर अलोक धानुका ने बताया कि, 4 मंजिला इस इमारत में 15 फ्लैट है जिसमे लोग अपने परिवार के साथ रहते हैं! उपर के तीनों फ्लैट केशव परमार, सागर झालटे और प्रतिक बलगामी के नाम है, जिसमें उनके परिवार के साथ यहां लोग रह रहे थे !
घटना के समय सवेरे 10 :30 से 11 के बीच टंकी उपरी मंजिल के छत को तोड़ते हुए इनके फ्लैट को तहस- नहस कर दिया है! गनीमत रही कि किसी की जान-माल को नुकसान नही पहुंचा है! हांला की कुछ देर सागर और प्रतिक का परिवार मलबे के कारण अपने फ्लैट में ही फंसे रहे, बाद में उन्हें सही सलामत बाहर निकाल दिया है!
मौके का जायजा लेने आए भाजपा विधायक योगेश सागर ने मनपा कर्मचारियों और फायर ऑफिसर्स से बात करने के बाद सोसायटी के लोगों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.