इस्माइल शेख
मुंबई– प्रवासियों को उनके घर भेजने के लिए विशेष ट्रेनें शुरू होने के बावजूद उनकी दिक्कतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं! महाराष्ट्र के दो जगहों से प्रवासी मजदूरों को रेल में बैठाकर भेजते ही मामला गरमा गया है! रेल द्वारा इन दिहाड़ी मजदूरों से किराए का पैसे वसूले जाने के बाद से लोग परेशान हो गये हैं! जिनके पास खाने पीने तक की व्यवस्था नहीं है, हालात बिगड़ने के कारण ये लोग अपने घर वापस जाना चाहते हैं! जिनके पास पैसे बचे थे उनका टिकट तो बन गया पर जिनके पास उतने पैसे भी नहीं है! उनका क्या होगा! ऐसे बहोत से सवाल किए जाने लगे हैं!
कांग्रेस उठाएगी रेल यात्रीयों का पूरा खर्च- सोनिया हांधी
सोमवार की सुबह कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जब अपनी सभी कांग्रेस इकाइयों को प्रवासियों की विशेष ट्रेन यात्रा का खर्च वहन करने के निर्देश दिए! उसके बाद से ही राजनीतिक गर्मा गई है! सोनिया गांधी ने बयान में कहा कि ‘जब हम विगेश में फंसे भारतीयों को बिना किसी खर्च के वापस ला सकते हैं! गुजरात में एक कार्यक्रम में सरकारी खजाने से 100 करोड़ रुपये खर्च कर सकते हैं! अगर रेल मंत्रालय प्रधानमंत्री राहत कोष में 151 करोड़ रुपये दे सकता है, तो फिर मुश्किल वक्त में मजदूरों के किराये का खर्च क्यों नहीं? सोनिया के इस बयान के कुछ देर बाद ही केंद्र सरकार ने घोषणा करते हुए कहा, कि ‘विशेष ट्रेनों में प्रवासियों से कोई किराया नहीं वसूला जाएगा! किराए का 85 फीसदी हिस्सा केंद्र सरकार वहन करेगी और 15 फीसद राज्य वहन करेगी!’ जबकि रविवार तक महाराष्ट्र से गोरखपुर और इलाहाबाद के लिए विशेष ट्रेनों के यात्रियों से किराए की निर्धारित राशि वसूल की जा चुकी है! अब किराया वसूला जाएगा या नहीं, इस पर महाराष्ट्र प्रशासन की ओर से अब कोई जानकारी सामने नही आई है!
पनवेल में केमिकल से बनाए जा रहे देशी शराब के भट्ठी पर पुलिस का छापा, 5 गिरफ्तार
दारु और पान-बीड़ी शॉप को केंद्र सरकार की मिली मंजूरी
जबकि कांग्रेस के मुंबई अध्यक्ष एकनाथ गायकवाड़ ने रेल विभाग को एक पत्र जारी कर अपने बयान में सोनिया गांधी की घोषणा का हवाला देते हुए कहा कि महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति मुंबई से जाने वाले प्रवासियों का पूरा किराया देने को तैयार है! अब तक मुंबई के बाहरी हिस्सों से कुछ विशेष ट्रेनें उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुई हैं! मुंबई के अंदर से एक भी ट्रेन नहीं छूटी है! इससे मुंबई में रह रहे उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों में बेचैनी बढ़ रही है!
दहिसर से गुजरात और राजस्थान के लिए पहली 4 नीजी बस हुई रवाना
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.