इस्माइल शेख
मुंबई– नागपाड़ा (Nagpada) के कामाठिपुरा इलाके में एक दो मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल के छत वाले हस्से में गुरुवार शाम आग लग गई। इस आग से तीन घर जल गए। गनीमत रही कि आग की सूचना मिलते ही इमारत में रहने वाले लोगों को समय पर सुरक्षित निकाल लिया गया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम करीब सात बजे नागपाड़ा (Nagpada) के भीड़भाड़ वाले कमाठीपुरा इलाके में गली नंबर 5 के पास ग्राउंड प्लस दो मंजिला आवासीय इमारत में आग लग गयी। देखते ही देखते आग भडक गई। इसको देखते ही इलाके में हड़कंप मच गया।
मौके पर पहुंचे इलाके के कांग्रेसी नगरसेवक जावेद जुनेजा ने जानकारी देते हुए बताया, कि “आग की सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे और दमकल को फोन किया। हालांकि, पुलिस, बेस्ट बिजली विभाग और दमकल विभाग के मौके पर पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और इमारत के तीन घरों में रहने वाले तीन मुस्लिम परिवारों के 15 से अधिक निवासियों को बाहर निकाला। उनके लिए भोजन व अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।”
आग क्यों और कैसे लगी?
दमकल विभाग (Fire Brigade) की 4 गाड़ियों और 3 जंबो वाटर टैंकरों की मदद से दमकल कर्मियों ने तुरंत आग पर काबू पाया लिया। इसलिए, अगली आपदा टल गई, नहीं तो और भी ज्यादा नुकसान हो सकता था। हालांकि फायर ब्रिगेड और पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है, कि आग क्यों और कैसे लगी?
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.