गांव जाने के लिए सोमवार से एसटी की सेवा मुफ्त रहेगी, आवेदन के लिए यहां क्लीक करें- परिवहन मंत्री अनिल परब

नितिन तोरस्कर
मुंबई
– महाराष्ट्र के राज्यभर में विभिन्न जगहों पर लॉकडाउन के दरम्यान फंसे हुए मजदूरों के लिए अच्छी खबर है! मुफ्त रेल सेवा के बाद अब सोमवार से एसटी बस की सेवा भी इनके लिए मुफ्त कर दी गई है! राज्य के परिवहन मंत्री ने इसकी पृष्ठी करते हुए बताया, कि ‘एक बस में 22 प्रवासी के हिसाब से मुफ्त सेवा शुरु की जा रही है!’ साथ नीजी वाहनों के लिए ऑनलाइन पोर्टल का इस्तेमाल करने को कहा है!

480 प्रवासी मजदूर एसटी बस से हुए रवाना

Advertisements

राज्य में ‘लॉकडाउन’ के दरम्यान दुसरे राज्य एवं जिलों के प्रवासी मजदूर, विद्यार्थी, पर्यटक और श्रद्धालु विभिन्न जगहों पर अटक कर रह गए हैं! इन्हें उनके मूल स्थान तक स्थलांतरीत करने के लिए केंद्र सरकार ने ‘लॉकडाउन’ के तीसरे चरण की शुरुआत में ही मंजूरी दे दी है! राज्य की और दिक्कतों एवं जरुरत मंद लोगों के पास किराए के पैसे नही होने से काफी समस्या उतपन्न हो गई थी! बाद में केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर इसका हल निकाला जो रेल यात्रीयों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है! राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब के बयान के बाद, अब एसटी सेवा भी मुफ्त किए जाने से राज्य में फंसे प्रवासी मजदूर, पर्यटक, विद्यार्थी और श्रद्धालुओं को इसका काफी फायदा मिलने वाला है!

कई राज्य प्रवासी मजदूरों को वापस बुलाने को तैयार नहीं – बालासाहेब थोराट

अनिल परब ने इसपर आवेदन करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल का इस्तेमाल करने को कहा है! साथ उन्होंने यह भी बताया, कि नीजी वाहनों को भी इसके जरिए अनुमति दी जा रही है! नीजी बाहनों ले यात्रा के लिए स्वास्थ्य सर्टीफिकेट अनिवार्य किया गया है! जब की सरकारी मदद में इसकी जरुरत नही है! सरकारी सेवा में प्रवास से पहले लोगों के टेस्ट किए जाऐंगे!

BMC Commissioner प्रवीण परदेसी अब नहीं रहे…

परिवहन मंत्री अनिल परब ने बताया, कि ‘राज्य के रेड, कंटेन्मेंट ज़ोन के लोगों को अनुमति नही दी जाएगी और कंटेन्मेंट ज़ोन में जाने की भी इजाज़त नही दी जाएगी इसका लोग ध्यान रखें!’ उन्होंने यह भी बताया, कि ‘यात्रा के पहले और बाद में एसटी बसों की ‘सेनिटाईजेशन’ की जाएगी!’

पैदल चलकर अपने गांव जाने वाली महिला की मौत, मुख्यमंत्री से सहायता नीधी की मांग

आवेदन के लिए यहां क्लीक करें..
अगर आप समूह के साथ महाराष्ट्र के बाहर प्रस्थान करना चाहते हैं तो इस लिंक द्वारा भी फार्म जमा कर सकते हैं! फार्म भरने के लिए आपको अपने सभी साथी प्रवासी का आधार कार्ड व पता सहित एक पेपर पे लिस्ट बनाकर सबमिट करना होगा और किसी प्रमाणित डाक्टर द्वारा मेडिकल भी सबका करना होगा।
https://covid19.mhpolice.in/registration_group


Discover more from  

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

1 thought on “गांव जाने के लिए सोमवार से एसटी की सेवा मुफ्त रहेगी, आवेदन के लिए यहां क्लीक करें- परिवहन मंत्री अनिल परब”

  1. Vijay Gaikwad

    साहेब मी मितरि काम करतो हातावर काम नाही पैसे संपले गावि जाऊन काहितरि

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements
Scroll to Top

Discover more from  

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading