नईम दळवी
रायगड– महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के जन्मदिन पर विधायक अनिकेत तटकरे के मार्गदर्शन में कोरोना महामारी के दौरान तथा चक्रवाती तूफान जैसे आपातकालीन परिस्थितियों में दिन-रात पूरी मेहनत के साथ म्हसळा तालुका के सरकारी विभिन्न अधिकारियों और कर्मचारियों के सराहनीय योगदान पर उनका सुनिल तटकरे युवा प्रतिष्ठान की ओर से कृतज्ञता पूर्वक सम्मान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ!
म्हसळा न्यु इंग्लिश स्कूल के सभागृ में हुए कार्यक्रम में जिला परिषद कृषि सभापती बबन मनवे, नगर अध्यक्षा जयश्री कापरे, उप नगर अध्यक्ष सोहेब हलदे, म्हसळा प.स.सभापती उज्वला सावंत, उपसभापती मधुकर गायकर,तालुका अध्यक्ष समीर बनकर, पूर्व सभापती नाझीम हसवारे, तहसीलदार शरद गोसावी,पुलिस निरीक्षक धनंजय पोरे, गटविकास अधिकारी वाय.एम.प्रभे, पूर्व सभापती छाया म्हात्रे, पूर्व उप सभापती संदीप चाचले, महिला अध्यक्षा रेश्मा काणसे, पूर्व नगर अध्यक्ष दिलीप कांबळे, प्रकल्प अधिकारी श्री तरवडे, जलापूर्ति अभियंता गांगुर्डे, सहा.गटविअ.डोलारे, पुलिस उपनिरीक्षक धुस, वैद्यकीय अधिकारी डॉ.महेश मेहता, प्रा.आ.केंद्र म्हसळा डॉ. सागर काटे, अभियंता कोकरे, मंडळ अधिकारी कचरे, तलाठी पाटील, शहा तात्या,मच्छिंद्र पाटील, विरकुड, अनिल बसवत,चंद्रकांत कापरे, शाहिद उकये, युवा शहर अध्यक्ष नईम भाई दळवी, महेश घोले, मंगेश कदम, सुर्यवंशीसर आदि मान्यवर उपस्थित थे!
Maharashtra: प्रवासी मजदूरों ने कृषि क्षेत्र का रुख किया! म्हसळा के फसल क्षेत्र में हुई वृद्धि!!
आयोजित सत्कार कार्यक्रम में म्हसळा तालुका के तहसिल कार्यालय, महसूल विभाग, पुलिस,जिला परिषद जलापूर्ति, स्वास्थ्य सेवा, तालुका प्रकल्प कार्यालय के प्रमुख अधिकारी व कर्मचारियों का उपस्थित मान्यवरों के हाथों शाल और सन्मानचिन्ह देकर सत्कार किया गया!
महाराष्ट्र सरकार तथा केंद्र से लोगों को मदद दिलाने में स्थानीय पालक मंत्री एवं सांसद का अहम योगदान!!
सम्मान को उत्तर देते हुए, पुलिस निरीक्षक धनंजय पोरे ने लोगों के सहकार्य और सत्कार पर धन्यवाद व्यक्त किया! ग्रामीण अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ.महेश मेहता ने इस मौके पर जानकारी देते हुए बताया, कि “म्हसळा तालुका में पाए गये कोरोना बाधितों में 70 प्रतिशत सरकारी कर्मचारी पाए गए हैं!” उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा, कि “कोरोना को खत्म करने के लिए बिना डरे लोग अगर कोरोना के लक्षण होने पर अपने घरों में नहीं ठहरते हुए सरकारी अस्पताल में जांच कराने पहुंचते है! तो इसपर मात दिया जा सकता है अन्यथा कोरोना को मात देने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है!” ऐसा उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा!
महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री असलम शेख की रिपोर्ट आई “कोरोना पॉजिटिव” हुए “क्वॉरंटाइन”!!
तहसीलदार शरद गोसावी ने इस मौके पर कहा, कि “आज के इस सन्मान से मन आनंदित हो गया!” उन्होंने बताया, कि ‘तालुका के सरकारी सभी विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने पिछले चार महीनों की कडी मेहनत के साथ कोरोना काल और 3 जून का चक्रवाती तूफान पर जनता के तकलिफों को दूर करने के लिये जन प्रतिनिधि एवं सरकारी स्तर पर सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने अपना दिए हुए योगदान की प्रशंसा किया जाना और सम्मानित करना गौरव पूर्ण है!’
कोरोना की बिमारी से जान गवाने वाले नागरिकों और सरकारी कर्मचारियों को इस मौके पर श्रद्धांजली अर्पित की गई! महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार के जन्मदिन के अवसर पर, हर किसी ने उनकी हर दिशा में यश मिलने की कामना की! कार्यक्रम का संचालन और स्वागत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के तालुका अध्यक्ष समीर बनकर ने किया!
ट्रस्ट की जमीन पर अवैध कब्जा मनपा और तहसील अधिकारियों पर हो कार्रवाई!!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.