इस्माइल शेख
मुंबई– बोरिवली पश्चिम, शिंपोली स्थित रिलायंस मॉल के पास “सत्रा पार्क सोसायटी” के लोगों ने अपना निजी “कोविड केयर सेंटर” का उद्घाटन सांसद गोपाल शेट्टी के हाथों करवाया! इस मौके पर 250 फ्लैट में रहने वाले लगभग 1 हजार लोगों का खयाल रखने वाले, सोसायटी के 30 कर्मचारियों को सोने के सिक्के और बख्शीश के पैसे देकर सम्मानित किया गया!
Mumbai: सांसद गोपाल शेट्टी की अपील पर, सोसायटियों ने खोले खुद के “क्वॉरंटाइन सेंटर”!!
भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी के हाथों इस मौके पर कर्मचारियों को सम्मानित किया गया! जिसपर प्रसन्न होकर गोपाल शेट्टी ने कहा, कि “सोसायटी के पदाधिकारियों ने सराहनीय कार्य किया है! जो कर्मचारी ‘लॉकडाउन’ की शुरुआत से ही खुद की परवाह किए बगैर सोसायटी में रहने वालों की सेवा कर रहे हैं! उनको सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाने का काम किया है! पिछले तीन महीनों से अपने घर न जाकर सोसायटी के लोगों की बेहतर सेवा करने वाले कर्मचारियों के प्रति अपना पन दिखाकर, सोसायटी के पदाधिकारियों ने और लोगों के लिए उदाहरण पेश किया है! जो काफी सराहनीय है!”
महाराष्ट्र के सातारा जिले को मिलने जा रहा है सरकारी मैडिकल कॉलेज, उपमुख्यमंत्री ने आवंटित किए जमीन
इस मौके पर सांसद गोपाल शेट्टी के साथ विधायक सुनिल राणे और नगर सेवक प्रविण शाह भी मौजूद थे! सांसद ने बताया कि कैसे बोरिवली का जैन “पावनधाम कोविड केयर सेंटर” में आम नागरिक अच्छे होकर स्वास्थ हो रहे हैं! उन्होंने बताया की इसकी व्यवस्था में अन्य स्वयंसेवी संस्था और उनके निजी खर्च का भी वहां इस्तेमाल हो रहा है! इसपर प्रेरणा पाकर सत्रा पार्क कॉआप्रेटिव सोसायटी के अध्यक्ष मेहूल संघवी ने सोसायटी की तरफ से पावन धाम कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था के लिए 1 लाख रुपए दान करने का ऐलान किया!
आप को बता दें की, उत्तर मुंबई के सांसद गोपाल शेट्टी “कोरोना” वायरस के खिलाफ लगातार लोगों को जागृत कर उन्हें हर तरह से आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम करते देखे जा रहे हैं! उन्होंने लोगों से अपने परिसर का सदुपयोग कर क्वॉरंटाइन सेंटर बनाने की अपील की थी! उनकी अपील के बाद से ही लगातार कांदिवली, बोरीवली महावीर नगर जैसे अलग जगहों पर आम और खास क्वॉपंटाइन कोविड केयर सेंटर का उन्हीं के हाथों लोग उद्घाटन करवा रहे हैं!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.