प्रशासन यहां ड्रोन के इस्तेमाल से, कर रही है लोगों की निगरानी!
संवाददाता- (कृपाशंकर भट्ट)
उत्तरप्रदेश- सिद्धार्थनगर ज़िले में शुक्रवार को भी ‘लॉकडाउन’ का पूरी तरह पालन कराने को लेकर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई! यहां कस्बों और मोहल्लों में कोई घर से न निकले इसकी निगरानी ड्रोन कैमरे से की गई! ड्रोन कैमरे से पल पल की निगरानी का काम जिलाधिकारी दीपक मीणा और पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने अपनी देख रेख में कराया! दोनों आलाधिकारी ड्रोन कैमरे के साथ मस्जिदों और मुहल्लों में सक्रिय रहे!
ड्रोन कैमरे से निगरानी को लेकर जिलाधिकारी दीपक मीणा और पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने बताया कि ज़िले में ‘लॉकडाउन’ का पूरी तरह पालन कराया जा रहा है! लोगों को समझाने के साथ उनके नियम तोड़ने पर सख्ती भी बरती जा रही है! ड्रोन कैमरे यहां निगरानी में काफी सहायक सिद्ध हो रहे है! क्योंकि इससे गलियों में होने वाली गतिविधियों पर भी पैनी नज़र रखने में हम कामयाब हो रहे है! उन्होंने कहा कि ड्रोन कैमरे से लोगों में प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई का डर भी बना हुआ है! इसलिए वो अब गलियों में भी निकलने से बच रहे हैं!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.