संवाददाता- (इस्माइल शेख)
मुंबई- राज्य में ‘कोरोना’ के संक्रमण से गुरुवार तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है! इनमें सबसे ज्यादा 15 मौतें मुंबई में हुई है! पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कुल छह लोगों की संक्रमण के चलते मौत हुई! इनमें पांच मुंबई और एक पालघर जिले का है! महाराष्ट्र के लिए मुंबई कोरोना का एपिसेंटर बन गया है! शहर में अब तक 190 से ज्यादा संक्रमित मरीज मिल चुके हैं! नाजुक स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शहर के पांच बड़े अस्पताल आंशिक या पूरी तरह से संक्रमण के चलते सील कर दिए गए हैं! यहां चेंबूर स्थित ‘साईं अस्पताल’ को पूरी तरह से सील कर दिया गया है! वही, सैफी, जसलोक, भाभा और हिंदुजा हॉस्पिटल को आंशिक तौर पर सील किया जा चुका है! मुंबई के अलावा राज्य के पुणे, परभणी और पालघर में भी एक-एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है!
धारावी में एक की मौत को बाद मिला मनपा कर्मचारी संक्रमित लोगों में खौफ..
बुधवार रात मुंबई में संक्रमण के चलते एक 56 साल के व्यक्ति की मौत हो गई! वह एशिया की सबसे घनी बस्ती कही जाने वाली धारावी में मृतक रहता था! इसकी मौत सायन इलाके में हुई है! वहीं इस घटना के अलावा अंधेरी (पूर्व) 62 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है! जांच में इसके कोई यात्रा से जूड़ी जानकारी भी नही है! इनके अलावा वोकहार्ड्ट अस्पताल में 73 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है! राज्य में बुधवार की मौतों में, सिर्फ तीन की स्वास्थ्य विभाग की ओर पुष्टि की गई है! बाकी तीन की जानकारी सम्बंधित अस्पतालों और डॉक्टरों की ओर से दी गई है! वहीं, धारावी इलाके में रहने वाले एक 52 वर्षीय मनपा (बृहन्मुंबई महानगर पालिका) कर्मचारी में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं! उसके परिवार के सदस्यों समेत 23 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है!
अब तक 338 मामले सामने आए..
गुरुवार सुबह 3 नए मामलों के साथ पूरे राज्य में 338 कोरोना से बाधित मामले सामने आ चुके हैं! इनमें एक बुलढाणा और दो मामले पुणे से हैं! वहीं मुंबई में बुधवार की रात तक 30 नए लोग कोरोना से संक्रमित हुए चुके थे! इसके बाद बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने यहां 191 इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया है! अब इन इलाकों से कोई अंदर या बाहर नहीं आ सकता! इनमें सबसे ज्यादा इलाके वर्ली से हैं! यहां अब तक 15 मामले सामने आ चुके हैं! इसके अलावा डोंबीवली, वसई-विरार और पालघर के कुछ इलाके भी सील किए जाने में शामिल हैं!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.