- बोलती आंखों वाला सुपरस्टार..
- महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री ने शोक जताया..
- शूजीत सरकार का ट्वीट..
- देशभर के फिल्मी कलाकारों और मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि..
इस्माइल शेख
मुंबई- अपने अभिनय से हर किसी के दिल पर राज करने वाले फिल्म अभिनेता इरफान खान का बुधवार को निधन हो गया है! मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इरफान खान ने 54 साल की उम्र में अंतिम सांस ली! इरफान काफी समय से कैंसर पीड़ित थे पिछली बार ठीक होने के बाद, बीते दिनों ही उन्हें अस्पताल में फिर से भर्ती करवाया गया था! दिग्गज कलाकार के जाने से बॉलीवुड में शोक का माहौल है!
साधारण अभिनय से लोगों के दिलों पर राज करने वाले इरफान
अस्पताल के बयान के मुताबिक, इरफान खान पेट की समस्या से जूझ रहे थे, उन्हें ‘कोलोन इन्फेक्शन’ हुआ था! फिल्म डायरेक्टर शूजीत सरकार ने इरफान खान के निधन पर सबसे पहले ट्वीट कर जानकारी दी, उसके बाद अस्पताल की ओर से बयान जारी किया गया!
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री ने शोक जताया..
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने इरफान खान को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ‘साधारण अभिनय से लोगों के दिलों पर राज करने वाले इरफान खान को हमेशा याद किया जाएगा! अभिनेता इरफान खान का निधन भारतीय सिनेमा और कला जगत के लिए एक बड़ा झटका है! उनके असामयिक निधन से, हमने एक मजबूत अभिनेता, एक संवेदनशील व्यक्ति, एक लड़ाकू व्यक्तित्व खो दिया है! उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने इरफान खान को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह अपने विविध व्यक्तित्व लक्षणों के कारण प्रशंसकों द्वारा हमेशा याद किए जाएंगे!
शूजीत सरकार का ट्वीट..
शूजीत सरकार ने ट्वीट कर लिखा- मेरा प्यारा दोस्त इरफान, तुम लड़े और लड़े और लड़े, मुझे तुम पर हमेशा गर्व रहेगा! हम दोबारा मिलेंगे, सुतापा और बाबिल को मेरी संवेदनाएं, तुमने भी लड़ाई लड़ी, सुतापा इस लड़ाई में जो तुम दे सकती थीं तुमने सब दिया, ओम शांति, इरफान खान को सलाम!
लॉकडाउन के बीच अंतिम संस्कार को तरसे इरफान
बता दें कि कुछ दिन पहले ही इरफान खान की मां का निधन हुआ था, लेकिन खुद की खराब तबीयत और लॉकडाउन के कारण वो उनके अंतिम संस्कार में नहीं जा पाए थे! मां के निधन के कुछ दिन बाद ही इरफान खान को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था!
देशभर के फिल्मी कलाकारों और मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि..
इरफान खान के निधन के बाद सुपर स्टार अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, परेश रावल समेत बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों ने श्रद्धांजलि दी! वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत अन्य नेताओं ने भी शोक व्यक्त किया!
बोलती आंखों वाला सुपरस्टार..
बॉलीवुड के टैलेंटेड अभिनाताओं में शामिल इरफान खान के यूं अचानक चले जाने से उनके फैंस और बॉलीवुड सेलेब्रेटीज़ सदमे में हैं! दो साल पहले मार्च 2018 में इरफान को न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी का पता चला था!
विदेश में इस बीमारी का इलाज कराकर इरफान खान ठीक हो गए थे! भारत लौटने के बाद इरफान खान ने फिल्म अंग्रेजी मीडियम में काम किया, जिसके बाद तबीयत को लेकर वह काम नही कर पाए, किसे पता था ये फिल्म इरफान की जिंदगी की आखिरी फिल्म साबित होगी!
इरफान खान ने अपनी करियर की शुरुआत टेलिविजन से की थी, जिसके बाद वह फिल्मों में आए! हासिल, हैदर, अंग्रेजी मीडियम, हिन्दी मीडियम, पान सिंह तोमर ना जाने कितनी ऐसी फिल्में हैं, जिनमें इरफान खान ने दमदार काम किया है!
साल 1998 में फिल्म सलाम बॉम्बे से करियर शुरू करने वाले इस एक्टर के बारे में किसी ने नहीं सोचा था कि वो हॉलीवुड तक को अपनी एक्टिंग का दीवाना बना देगा! हॉलीवुड में उन्होंने माइटी हार्ट और जुरासिक पार्क जैसी ऐतिहासिक फिल्मों में काम किया है!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.